logo
Jul
23

करोड़ों मैथिल भाषियों के लिए प्रेरणास्रोत्र हैं अनिल कुमार झा ,लगभग 5000 युवाओं को दे चुकें हैं रोजगार

भारत के प्रत्येक बड़े शहरों में मैथिलि बोलने वालों का अपने भाषा और संस्कृति को लेकर वर्चस्व है।  मधुबनी पेंटिंग, मखाना उत्पादन और अद्भुत अतिथि सत्कार परम्परा के बाद इन दिनों देश भर में अनिल कुमार झा की खूब चर्चा हो रही है। लगभग ४५०० -५००० हजार युवाओं को  रोजगार से जोड़ने वाले अनिल कुमार कुमार झा करोड़ों मैथिलभाषियों के प्रेरणास्रोत के रूप में जाने जाते हैं। दरभंगा जिला के एक छोटे से गांव अमीठी से निकल कर देश के सफल बिजनेश मेन के रूप में अपने आप को स्थापित करने वाले अनिल कुमार झा का एक लक्ष्य मिथलांचल के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ना है। अनिल कुमार झा लगभग ३० वर्ष पहले दरभंगा से निकल के दिल्ली की ओर रुख किया और अपनी कड़ी मेहनत और ईमानदारी के वदौलत आज एक सफल बिज़नेस मैन के रूप में देश भर में विख्यात हैं। करियर में अपने आप को स्थापित करने के बाद अपने मातृ भाषा मैथिलि और मिथिला संस्कृति से विशेष लगाव होने के कारण क्षेत्र व मिथिलाभाषियों के लिए रोजगारोन्मुखी कार्यों में अपना जीवन लगा दिया। गौरतलब है की मैथिलि भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के संबैधानिक लड़ाई में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए , जिस से देश भर में काफी सुर्खियां बटोरी।  तब से लेकर आज तक मैथिल उत्थान के अलावा सरकारी व गैर सरकारी संस्थान को भी आर्थिक सहयोग करते आ रहे हैं। इसके साथ ग्रामीण स्तर पर कई बेसहारा विधवाओं को सम्पूर्ण भरण पोषण करते आ रहे हैं। बिहार में बाढ़ त्रासदी के दौरान इनके द्वारा राहत कार्य आज भी याद करने योग्य है।  मैथिल बहुल इलाकों में रोजगार कैंप लगा कर व घर घर जा कर रोजगार का अलख जगाने लगे। अब तक लगभग ४५०० से ५००० से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ चुकें हैं। अटल बिहारी इंटरनेशनल ब्रॉदरहुड के सदस्य रह चुके झा जी विश्व मैथिल संघ के संयोजक रहते हुए और अखिल भारतीय मैथिल संघ के सचिव के साथ बतौर सदस्य मिथिला मिथिलांचल वासियों को दिन रात आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर हैं।  मिथिला के अलग अलग संस्थाओं को उनके अच्छे कार्यों के लिए शारीरिक एवं आर्थिक मदद करते रहते हैं। आज लाखों मैथिलि भाषी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत्र बन चुके अनिल कुमार झा किसी परिचय के मोहताज नहीं है।. करोड़ों मैथिल भाषियों के लिए प्रेरणास्रोत्र हैं अनिल कुमार झा ,लगभग 5000 युवाओं को दे चुकें हैं...
Jul
22

निर्देशक अभिषेक दूबे और निर्माता गया कुमार की भोजपुरी फ़िल्म ‘वीर वधू’ की शूटिंग वाराणसी में शुरू

निभा फिल्म्स मगध बिहार एवं शिवोहम एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड बैनर के तले भव्य पैमाने पर बन रही फ़िल्म ‘वीर वधू’ का भव्य मुहुर्त करके शूटिंग शुरू कर दी गई है उत्तर प्रदेश के जिला वाराणसी में। जी हाँ! कुशल निर्देशक अभिषेक दूबे के निर्देशन में बन रही पारिवारिक और सामाजिक भोजपुरी फ़िल्म ‘वीर वधू’ का निर्माण फ़िल्म निर्माता गया कुमार कर रहे हैं। इस फिल्म का शुभ मुहूर्त सावन के दूसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ की असीम कृपा से विधिवत मंत्रोच्चारण, पूजा अर्चना करके संपन्न किया गया। तदोपरांत गणपति बप्पा मोरया और हर हर महादेव के जयकर के साथ फिल्म की शूटिंग का पहला टेक लिया गया। फिल्म के मुहूर्त के समय की पूजा में दिग्गज अभिनेता संजय पांडेय, फ़िल्म स्टार राघव पांडेय, बहुत सारे हिट गानों से लाखों करोड़ों दिलों पर राज कर रहे सिंगर व अभिनेता सौरव सम्राट, करोड़ों दिलों की धड़कन चांदनी सिंह, बिहार की लाडली बेटी राखी मिश्रा, फिल्म के निर्माता गया कुमार और निर्देशक अभिषेक दूबे सहित फिल्म की पूरी यूनिट ने श्रद्धा भक्ति से शामिल थे। इस शुभ अवसर पर फिल्म की पूरी टीम ने एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। गौरतलब है कि पावर स्टार पवन सिंह के साथ भोजपुरी फिल्म ‘पवन की चांदनी’ का निर्माण करने के बाद एक बार फिर बतौर निर्माता गया कुमार भोजपुरी फिल्म ‘वर वधू’ का निर्माण भव्य पैमाने पर कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर कुशल निर्देशन अभिषेक दूबे संभाल रहे हैं। कई हिट फिल्मों के लेखक धर्मेंद्र सिंह ने इस फिल्म की कथा पटकथा व संवाद बहुत ही जानदार लिखा है। इस फिल्म का गीत-संगीत भी बहुत ही मधुर और कारण पूरी बनाया गया है। सामाजिक और पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनाई जा रही इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन नगरी वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों की जाएगी। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार चाँदनी सिंह, राघव पांडेय, राखी मिश्रा, सौरभ सम्राट, संजय पांडेय, महेश आचार्य, संदीप यादव, कमलेश कुमार गौतम, संतोष कुमार, बबिता सिंह आदि हैं। फ़िल्म के लेखक धर्मेन्द्र सिंह और डीओपी सत्य प्रकाश हैं। संगीतकार रत्नेश सिंह, गीतकार छोटू यादव (सुरजीत) हैं। डांस मास्टर महेश आचार्य, फाइट मास्टर दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर राम बाबू ठाकुर, प्रोडक्शन कंट्रोलर जुबैर शाह, प्रोडक्शन मैनेजर सोनू यादव, स्टिल फोटोग्राफर बिट्टू बिहारी, मेकअप मोहन मिश्रा, देव शर्मा, हेयर ड्रेसर वर्षा जायसवाल, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं । चांदनी सिंह, राघव पांडेय, सौरभ सम्राट, संजय पांडेय की फ़िल्म ‘वीर वधू’ की शूटिंग शुरू वाराणसी...
Jul
22

यूं ही नहीं सोशल मीडिया पर लोग उसे मसीहा कहते, इस सावन Deepak Saraswat के कारनामों को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे l

दिल्ली, ललित शांडिल्य : पूरे सावन में लाखों तीर्थ यात्री, गंगाजल को अपने कंधे पर उठाकर भोलेनाथ को चढ़ाने के लिए सैकड़ो किलोमीटर लंबी कावड़ यात्रा करते हैं l सरकार और प्रशासन ने भी इन कावड़ यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं l पर आज हम आपको, उस समाज सेवक के बारे में बता रहे हैं – जिनकी सेवा देखकर अच्छे-अच्छे विधयाक या मंत्री भी शरमा जाते है l दीपक सारस्वत, फिल्मी जगत से होने के बावजूद भी कई सालों से समाज में अपनी सेवा करते हुए जगमगा रहे हैं l सारस्वत, पीड़ित और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए पूरी तरह समर्पित है l इस सावन 2025 में, दीपक सारस्वत ने कुछ ऐसा कर दिखाया, कि लोग सोशल मीडिया पर उनके तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं l दीपक ने ‘कावड़ आपातकालीन सेवा कैम्प’ हरिद्वार के कावड़ मार्ग पर लगाया है, जहाँ रोज़ हज़ारों कावड़ यात्री गुजर रहे हैं l इस कैम्प क़े अंदर, कावड़ यात्रियों की खाने-पीने की दूध की एवं जूस की सुविधा का ध्यान रखा गया है l साथ ही, थके-हारे कावड़ यात्रियों के लिए विश्राम करने की सुविधा दी गई है l उल्टी, दस्त, दर्द एवं कई प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी भी उपलब्ध कराई हैं l दीपक सारस्वत खुद, वहां सुबह से शाम तक खड़े हुए लोगों के पैरों में पट्टी बांध रहे हैं, बिना रुके लोगों की यह सेवा करते देख, लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे l यूं तो दीपक सारस्वत, एक जाने वाले चेहरे हैं, सोशल मीडिया पर लाखों लोग उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं l इंस्टाग्राम पर करीब 5 लाख ( @imdeepaksaraswat)और फेसबुक पर करीब एक मिलियन लोग उन्हें अनुसरण करते हैं l गौरतलब है, कि सावन के माह में लाखों शिव भक्त अपने ईष्ट महादेव को खुश करने के लिए कंधे पर कावड़ उठाकर चलते हैं, दीपक सारस्वत कावड़ तो नहीं लाते,  लेकिन भक्तों की सेवा करना अपना धर्म समझते हैं l यूं ही नहीं सोशल मीडिया पर लोग उसे मसीहा कहते, इस सावन Deepak Saraswat के कारनामों को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे...
Jul
19

तनिष्का जे फिल्म्स और चिन्मयी मोशन पिक्चर की ‘भुतहा बरगद’ का भव्य मुहूर्त करके शूटिंग शुरू

तनिष्का जे फिल्म्स और चिन्मयी मोशन पिक्चर बैनर के तले भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दूबे और सुपर स्टार अंशुमान सिंह अभिनीत फिल्म ‘भुतहा बरगद’ का भव्य मुहूर्त करके शूटिंग शुरू कर दी गई है। बता दें कि मोस्ट टैलेंटेड लेडीज डायरेक्टर चेतना पाठक के कुशल निर्देशन में बन रही भोजपुरी फिल्म ‘भुतहा बरगद’ की शूटिंग शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर में फ़िल्म की शुरुआत भक्ति भाव के साथ भव्य मुहूर्त पर विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ शिवजी की आराधना व रुद्राभिषेक किया तथा श्रद्धा भाव से पूजा, अर्चना, आरती की गई। फ़िल्म के प्रोड्यूसर हरीश तिवारी के हाथों नारियल तोड़कर फ़िल्म का शुभ मुहूर्त संपन्न किया गया, तदोपरांत फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई। गौरतलब है कि फिल्म के शुभ मुहूर्त और शूटिंग के पहले सोशल मीडिया पर बरगद की छाया और स्टार कास्ट के नाम के साथ एक पोस्टर रिवील किया गया है, जिसमें एक स्लोगन लिखा गया है कि… ‘गलती से भी बरगद के सामने ये मत कहना…क्या?’ ‘बतायेगा आने वाली हॉरर ड्रामा कॉमेडी फिल्म  ‘भुतहा बरगद’…’ ये स्लोगन फिल्म के बारे में काफी कुछ सस्पेंस बयां कर रहा है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में आम्रपाली दूबे और अंशुमान सिंह राजपूत की केमिस्ट्री काफी रोमांचक और सस्पेंस होने वाली है। इसके अलावा सबसे बड़ी बात इस फिल्म में ये है कि फिल्म की प्रोड्यूसर लेडीज, डायरेक्टर लेडीज और मेन लीड लेडीज… ये तीन तिकड़ी भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में फुल धमाल मचाने वाली है। उल्लेखनीय है कि भव्य पैमाने पर बन रही फिल्म ‘भुतहा बरगद’ के प्रोड्यूसर हेमंत जोशी और चिन्मयी लब्डे हैं। फ़िल्म का निर्देशन मोस्ट टैलेंटेड डायरेक्टर चेतना पाठक कर रही हैं।  सहनिर्माता हरीश तिवारी हैं। कॉन्सेप्ट और प्रोजेक्ट डिजाईन मनोज ओझा ने किया है। पब्लिसिटी डिजाइन सुमित ओझा ने किया है। संगीतकार विजय उत्पती गीतकार अखंड प्रताप सिंह हैं। इस फिल्म की मार्केटिंग ‘मेक योर फिल्म इंडिया’ कर रही है। इस फ़िल्म के स्टार कास्ट आम्रपाली दूबे, अंशुमान सिंह, विनोद मिश्रा, अनूप अरोरा, निशा तिवारी, सूर्या शर्मा, एजे मिश्रा, रिंकू आयुषी, कविता राज, हिमांशी सिंह, विनीता राय,  रूपेश मिश्रा, सचिन श्रीवास्तव आदि हैं। डायरेक्टर चेतना पाठक, प्रोड्यूसर हेमंत जोशी, चिन्मयी लब्डे, हरीश तिवारी की ‘भुतहा बरगद’ की शूटिंग...
Jul
19

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का बोलबम गीत ‘जागी जागी महादेव’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज

सावन के मन भावन माह में शिव शंकर भोलेनाथ पर भोजपुरी की टॉप पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स म्यूजिक से बड़े प्यारे-प्यारे बोलबम गीत शिव भक्तों व संगीतप्रेमियों के लिए लेकर आ रही हैं। उन गीतों जब सिंगर गोल्डी यादव की सुरीली आवाज होती है तो वह गीत और भी प्यारा लगने लगता है। जिसे सुन व देखकर ऑडियंस का दिल झूम उठता है। ऐसे में अदाकारा माही श्रीवास्तव और गायिका गोल्डी यादव की जोड़ी में भोजपुरी बोलबम गीत ‘जागी जागी महादेव’ लेकर आई हैं, जिसे मधुर आवाज में फेमस सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इस गाने को देखकर व सुनकर श्रोताओं का मन खूब झूम रहा है। शिव भोला बाबा की भक्ति आराधना पर आधारित ये भोजपुरी बोलबम गीत ‘जागी जागी महादेव’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर गोल्डी यादव की सुपरहिट जोड़ी में संगीतप्रेमियों का दिल जीत रही है। इस गीत के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव सुनहरा डिजाइन किया हुआ हरे रंग की साड़ी पहने हुए हाथों में पूजा की थाली लिये हुए सबका मन मोह रही हैं। वह शिव भोलेबाबा की विशाल मूर्ति के सामने खड़ी होकर और उनकी पूजा करते हुए कह रही हैं कि… ‘आस निरभेद बानी सूतल जी, दुअरा प भीड़ बावे जूटल जी, जल लेके आईल बानी बेल पत्तर भेव, जागी जागी महादेव जगा दी महादेव…’ इस बोलबम गीत को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह बोलबम गीत भोलेबाबा की भक्ति पर आधारित है, जोकि बहुत ही प्यारा है। इस गीत में काम करते समय लग रहा था कि जैसे हम सब देवों के देव महादेव के सामने ही हैं। भगवान शिव भोले की कृपा सब पर बनी रहे। इतना बेहतरीन बोलबम गीत बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से बार बार थैंक्यू कहती हूँ। इस सांग को प्यार देने के लिए सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं।’ वहीं सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘बोलबम का ये गीत गाते समय मैं पूरे मन से भोलेनाथ में खो गई थी। इस गीत को गाकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई है। सावन में एक से बढ़कर एक बोलबम गीत बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूं।’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी बोलबम गीत ‘जागी जागी महादेव’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को भोजपुरी की बेहतरीन सिंगर गोल्डी यादव ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। इस गाने में अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने भक्ति भाव...
Jul
17

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का बोलबम गीत ‘मरद मिली गउवां वाला’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज

भोजपुरी सिनेमा मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव सावन में शिवभक्तों के लिए बहुत ही प्यारा बोलबम गीत ‘मरद मिली गउवां वाला’ लेकर आई हैं।  इस गीत में माही का साथ दिया है फेमस सिंगर गोल्डी यादव ने। उनकी सुरीली आवाज में गाया हुआ ये गीत बहुत ही मनभावन है, जिसे देखकर व सुनकर श्रोताओं का मन खूब झूम रहा हैं। यह बोलबम गीत वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर गोल्डी यादव की सुपरहिट जोड़ी में फुल टू धमाल मचा रही है और लोगों को भक्ति रस से सराबोर कर रही हैं। इस गीत के वीडियो में माही श्रीवास्तव जोगिन के वेशभूषा में पीला परिधान पहने बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं और वह सबको दीवाना बना रही हैं। इस गीत के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव जोगन का वेष बनाये कंधे पर काँवर लेकर अपनी सहेलियों के साथ भोलेनाथ को जल चढ़ाने जा रही हैं। वहीं रास्ते में कुँवारी लड़की किसी से वीडियो कॉलिंग पर बात कर रही है, उसको माही श्रीवास्तव समझाते हुए कहती हैं कि… ‘ये सखी चल लेके गंगा जी के जल, पूरा होई सपना जब चलबे पैदल, लाखों में एक दिहें तोहके लुक हिरउवा वाला, भक्ति के रखिहा तू भउवा मरद मिली गउवां वाला, भोला के पूजिहा तू पउवा मरद मिली गउवां वाला…’ गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह बोलबम गीत ‘मरद मिली गउवां वाला’ कुँवारी कन्या  का शिव उपसना पर आधारित है। ये गीत बहुत ही शानदार बनाया गया है।  इस गीत की शूटिंग करने में मुझे बहुत मजा आया था और हमने खूब इंज्वॉय किया था। बहुत अच्छा गाना बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से बार बार थैंक्यू कहती हूँ। इस सांग को प्यार देने के लिए सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं।’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी बोलबम गीत ‘मरद मिली गउवां वाला’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को भोजपुरी की बेहतरीन सिंगर गोल्डी यादव ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। इस गाने में अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने परफॉर्म करके सबका दिल जीत लिया है। इस सांग को गीतकार गौतम राय ने लिखा है। गाने का मधुर संगीत संगीतकार विक्की वॉक्स ने दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता, डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास है। माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का बोलबम गीत ‘मरद मिली...
Jul
16

iLEAD Announces AI Film Festival And OTT Platform For AI-Generated Films

Kolkata, 15 July 2025 – iLEAD proudly announces the AI Film Festival, showcasing films made with artificial intelligence. The award-winning films will have the opportunity to be featured on our new OTT platform. Festival Objectives Promote AI-generated content: Showcase the potential of AI-generated films. Foster creativity and innovation: Encourage filmmakers to experiment with AI. Build a community: Bring together filmmakers, artists, and technologists. OTT Platform Payment or Revenue Share: Award-winning films will have the option to be featured on our OTT platform on a payment or revenue share basis. AI Film Showcase: Our OTT platform will feature AI-generated films. Submission Process Submission Deadline: 30th August 2025 Submission Method: Films can be submitted through our email ff@ilead.net.in or ott@ilead.net.in For more information, please contact: Email: ff@ilead.net.in Phone: 9874988365 Let’s celebrate the fusion of art and technology together! Social Media Post “Submit your AI film to the AI Film Festival and get featured on our new OTT platform! ott@ilead.net.in    #AIFilmFestival #ArtMeetsTech” iLEAD Announces AI Film Festival And OTT Platform For AI-Generated...
Jul
16

Historic Inauguration Of 125th Batch Of AAFT At Marwah Studios Marks A Global Milestone

Noida, 15th July 2025: In a momentous celebration that blended culture, achievement, and global unity, the Asian Academy of Film and Television (AAFT) inaugurated its 125th Batch at the iconic Marwah Studios, Noida Film City—setting a world record and establishing a new benchmark in creative education. The grand function witnessed an overwhelming presence of distinguished international dignitaries, diplomats, and renowned personalities from the Indian film, television, and media fraternity. The vibrant campus was adorned with dazzling decorations, the soulful rhythms of the AAFT Band, and young women in traditional sarees proudly representing Indian heritage. Scouts and guides in uniform added a ceremonial aura to the occasion. Dr. Sandeep Marwah, founder of Noida Film City, Marwah Studios, and Chancellor of AAFT University, formally declared the 125th batch open, stating, “We are creating our 10th World Record today. AAFT is the only institution in the world to open its 125th consecutive batch of creative arts trainees. This milestone reaffirms our commitment to excellence and innovation in media education. A global family of over 35,000 alumni is celebrating this historic achievement with renewed pride.” On this occasion, the World Book of Records, London honored Dr. Sandeep Marwah with a prestigious certificate recognizing this global achievement. The event was graced by eminent international dignitaries, including: H.E. Abdenor Khelifi, Ambassador, Embassy of Algeria, Nazar Mirjan Al-Assadi, Charge d’Affaires, Embassy of Iraq, Emile Mwepesi, Deputy Head of Mission, High Commission of Rwanda, Faisal Mahmud, Minister (Press), Bangladesh High Commission, Alfredo Caldera, Cultural Counsellor, Embassy of Venezuela, Abdulaziz Abduganiev, First Secretary, Embassy of Uzbekistan, Kim Myong Chol, First Secretary, Embassy of DPR Korea, Conrad Nana Kojo Asiedu, First Secretary, High Commission of Ghana The dignitaries applauded AAFT’s visionary leadership, global outreach, and transformative impact on media and arts education. Adding to the celebration, a special poster commemorating the 125th batch was unveiled. A landmark initiative, AAFT International Skill Development Council, was officially launched to empower youth with cutting-edge skills across 17 disciplines in arts, media, and technology. Another proud moment was the release of the book “Sandeep Marwah – The Architect of Aspirations”, a tribute to Dr. Marwah’s phenomenal journey and unmatched contribution to the creative world. In recognition of their support and association, Dr. Sandeep Marwah presented all dignitaries with Life Memberships of the World Peace Development and Research Foundation, reinforcing a collective commitment toward peace, culture, and global development. The event concluded with a captivating cultural evening featuring a classical dance recital, a fashion show by AAFT School of Fashion & Design, and...
Jul
16

पुष्पेंद्र कुमार सिन्हा “ज़िंदगी ऑनलाइन” के साथ निर्देशन की बागडोर संभालेंगे

पुष्पेंद्र कुमार सिन्हा की पहली फीचर फिल्म “ज़िंदगी ऑनलाइन” जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म की कहानी राम्या त्यागराजन ने लिखी है, जबकि सुचिता सिन्हा फिल्म की निर्माता हैं। स्नेहा शिर्के कार्यकारी निर्माता और कुमार सिद्धार्थ रचनात्मक निर्माता हैं। “ज़िंदगी ऑनलाइन” एक पारिवारिक कहानी है जो जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाती है। फिल्म में आशुतोष सिन्हा, नैना, दिव्यांगना और सूरज मुख्य भूमिकाओं में हैं। 75 वर्षीय पुष्पेंद्र कुमार सिन्हा ने “ज़िंदगी ऑनलाइन” के साथ निर्देशन में पदार्पण किया है। उनका कहना है कि वह हमेशा से एक फिल्म का निर्देशन करना चाहते थे और अब उनका सपना साकार हो रहा है। “ज़िंदगी ऑनलाइन” का निर्माण आकाश विजन के बैनर तले किया गया है। फिल्म के निर्माताओं ने एक अनोखी और मनोरम कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करने की कोशिश की है। “ज़िंदगी ऑनलाइन” एक स्वतंत्र फिल्म है जो जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाती है। कहानी में परिवार, प्रेम और संघर्ष जैसे विषय शामिल हैं। “ज़िंदगी ऑनलाइन” एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी। कहानी और निर्देशन दोनों ही दर्शकों को आकर्षित करेंगे। “ज़िंदगी ऑनलाइन” जल्द ही भारत और दुनिया भर में रिलीज़ होगी। दर्शकों को इस अनोखी और मनोरंजक फिल्म के लिए तैयार रहना होगा।   पुष्पेंद्र कुमार सिन्हा “ज़िंदगी ऑनलाइन” के साथ निर्देशन की बागडोर...
Jul
15

शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का बोलबम गीत ‘सइयाँ ला सोमवारी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

देवों के देव महादेव के भक्तों के लिए सावन का पहला सोमवार बहुत ही पावन और महत्वपूर्ण होता है। शिवालयों पर भक्तों व कांवरियों की लंबी कतार देखकर मन श्रद्धा व भक्तिमय हो जाता है। चहुँओर बोलबम, बोलबम की गूँज सुनकर मन मयूर झूम उठता है। ऐसे में इस साल के सावन के पहिला सोमवार को फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स बोलबम गीत ‘सइयाँ ला सोमवारी’ लेकर आई है। जिसे भोजपुरी की फेमस गायिका शिवानी सिंह की सुरीली आवाज में गाया है। इसके वीडियो में टॉप मोस्ट पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर शिवानी सिंह की हिट जोड़ी में भोजपुरी बोलबम गीत ‘सइयाँ ला सोमवारी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के ऑडियो में शिवानी सिंह की आवाज श्रोताओं का खूब भा रही हैं। वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपनी मनमोहक अदाओं से  सबका मन मोह रही हैं। इस गीत के वीडियो में माही श्रीवास्तव लाईनदार पीली साड़ी पहने पूजा की थाली लिए शिवजी पूजा करने के लिए जाती हुई दिख रही हैं। वह अपनी सखियों के सवाल का जवाब देते कहती है कि… ‘भंगियां धतुरवा बेल के पतइया लेके करीले जल ढारी ये सखी, अपना सइयाँ ला करीले सोमवारी ये सखी, नीमन मिली घरवा, नीमन मिली वरवा, अभी ले बानी कुँवारी सखी, अपना सइयाँ ला करीले सोमवारी ये सखी…’ इस गाने को लेकर सिंगर शिवानी सिंह ने कहा कि ‘एक बार फिर मेरी आवाज में गाया हुआ बोलबम गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ है। इसके लिए रत्नाकर कुमार सर को मैं दिल से थैंक यू कहती हूं। इस बोलबम गीत को अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देती हूं।’ वहीं माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘सबसे पहले तो सावन का पहला सोमवार की सबको बधाई एवं शुभकामनाएं। भोले बाबा की कृपा सब पर बनी रहे। साथ ही मैं धन्यवाद देना चाहती हूं अपने सभी फैंस और ऑडियंस का जो मुझे और मेरी फिल्मों का गानों को अपना भरपूर प्यार देते हैं। सोमवारी व्रत पर आधारित ये गीत बहुत ही प्यारा बनाया गया है, इस गीत के वीडियो में परफॉर्म करके मुझे बहुत अच्छा लगा। इस गीत को पसंद करने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से धन्यवाद देती हूँ।’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोलबम गीत ‘सइयाँ ला सोमवारी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर शिवानी सिंह ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया...
Jul
13

शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का बोलबम गीत ‘शिव के दोहाई’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

सावन का महीना बड़ा मनभावन है। बारिश की फुहार, चारों तरफ हरियाली और कांवर लेकर जल चढ़ाने जाते हुए कांवरियों का समूह देखकर मन मयूर झूम उठता है और मन में एक ही गूँज सुनाई देती है बोलबम, बोलबम, बोलबम… ऐसे में भोजपुरी की फेमस गायिका शिवानी सिंह की सुरीली आवाज में गाया हुआ और टॉप मोस्ट पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव की शानदार अदायगी से सजा हुआ बोलबम गीत ‘शिव के दोहाई’ लेकर आई है फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स। हर मौसम और हर सिचुएशन पर संगीतप्रेमियों के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन गीत लाने वाले वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार एक बार फिर सावन में भोले बाबा के भक्तों के लिए एक से बढ़कर एक बोलबम गीत लोगों के बीच प्रस्तुत कर रहे हैं। बता दें कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर शिवानी सिंह की हिट जोड़ी में भोजपुरी बोलबम गीत ‘शिव के दोहाई’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के ऑडियो में शिवानी सिंह की आवाज श्रोताओं का खूब भा रही हैं। वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपनी मनमोहक अदाओं से  सबका मन मोह रही हैं। इस गीत के वीडियो में काली साड़ी पहने माही श्रीवास्तव भक्ति भाव में नजर आ रही हैं। वह अपनी सखियों के साथ दरवाजे पर खड़ी होकर बारिश का आनंद लेते हुए दिख रही हैं। जब उनकी सहेलियों उनसे पूछती हैं तो वह कहती है कि… ‘बम बम बोलता मनवा हई सवनवा बरसता, हरे करे खातिर दर्शनवा ई नयनवा तरसता, ढारीले जलवा आके सिवनवा भगिया दिहीं जगाई, सुनी हे शिव शिव के दोहाई…’ इस गाने को लेकर सिंगर शिवानी सिंह ने कहा कि ‘ये बोलबम गीत बहुत ही मधुर है, इसे मैंने पूरे मन से गाया है। ये गीत देखने और सुनने में मुझे भी बहुत अच्छा लग रहा है। इस गाने को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। इतना बेहतरीन गाना बनाने के लिए वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार सर को मैं दिल से थैंक यू कहती हूं। इस गाने को अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देती हूं। वहीं माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘भोले बाबा और भक्त पर आधारित ये गीत बहुत ही प्यारा है, इस गीत को बार सुनने और देखने पर मन नहीं भरता है। इस गाने में परफॉर्म करके मुझे बहुत मजा आया है। इस सांग को आडियंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इसके लिए सभी ऑडियंस को दिल से धन्यवाद देती हूँ।’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोलबम गीत...
Jul
11

FFI Announces The Opening Of Applications For India’s Entry To The 98th Academy Awards – OSCARS

Mumbai, India, July 11, 2025 – The Film Federation of India (FFI), the parent body of all leading film associations in India, is pleased to announce the opening of applications for India’s entry to the Oscars this year. The executive committee of FFI, in its managing committee meeting, has decided to invite films for submission from August 15, 2025, to September 10, 2025, at 6:00 p.m. The FFI will nominate a Chairman of the Jury, along with senior qualified individuals from the creative field, who will be part of the jury. The final entry will be decided by a vote after all screenings are completed, and the winner will be announced on September 28, 2025. ELIGIBILITY CRITERIA – Films must be released in India between October 1, 2024, and September 30, 2025. – Films must have a minimum run of seven consecutive days in a commercial motion picture theater. – Content must be 60% in local dialect of any Indian language. – Proof of release with a minimum one-week run in theaters in India is required. SUBMISSION REQUIREMENTS – Artist and technician list and synopsis – Subtitled version in English – Details of film festival entries or awards received for the film – Website or page of the film – Format details will be informed PAYMENT DETAILS – Payment of Rs. 1,25,000/- (One Lakh Twenty-Five Thousand Only) + GST Extra. IMPORTANT DATES – Application deadline: September 10, 2025, at 6:00 p.m. – Final entry announcement: September 28, 2025. CONTACT INFORMATION Interested film producers are requested to send their film details to: Film Federation of India B-3, 3rd Floor, Everest Building Tardeo Road, Mumbai – 400 034 Contact: Mr. Anupam Dasgupta, Secretary (96190 79362) Mr. Mahendra M. Jadhav, Asst. Secretary (063693 87186) Telephone: 022-2351 5531   FFI Announces The Opening Of Applications For India’s Entry To The 98th Academy Awards –...
Jul
10

Students Of Katni, Madhya Pradesh Was Awarded With Dadasaheb Phalke Film Foundation Award

Research based on global warming of students of Ramkumar Shiksha Niketan, Space C5 was declared the best research of 2025. President Ashfaque khopekar came from Mumbai to Katni Madhya Pradesh and honored the Dadasaheb Phalke Film Foundation Award 2025, President Ashfaque Khoptekar. Keeping a close watch on the feeling and enthusiasm of the producer director of the film industry based on this research of global warming, Ashfaque Khopekar appreciated the children, gave blessings to the children by hugging the world and assured to broadcast the spirit of this human being. Tamannaah Pandey Class 9, Ruchika Jharia Class 10th, Lakshita Vishwakarma Class 9th, Vinita Shankat Class 9th, Prashant Chauhan Class Seventh,  Mahendra Kushwaha Class 9th These students have made teachers Nisha Yadav, Pradumadevi Yadav and Teacher Mr. Harishchandra Dubey. In the leadership of Global Warming, Space C5 has been given the help of hard work and dedication. The film is expected to produce this film soon with the legendary stars of the film industry. Space C5 This research also describes the way of avoiding global warming, along with the origin and destruction of the solar system. The hard work and dedication of these children seems likely to be around the world. The event was organized by Pramod Lakkawar and Promose Rajak of Katni and enhanced the enthusiasm of the children. Students Of Katni, Madhya Pradesh Was Awarded With Dadasaheb Phalke Film Foundation...
Jul
8

दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड से सम्मानित हुए कटनी, मध्यप्रदेश के विद्यार्थी

रामकुमार शिक्षा निकेतन के विद्यार्थियों के ग्लोबल वार्मिंग पर आधारित अनुसंधान Space C5 कों २०२५ का सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान घोषित कर मुम्बई से कटनी मध्यप्रदेश आकर दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड से‌ फाउंडेशन के अध्यक्ष आशफाक खोपेकर के हाथों सम्मानित किया गया। ग्लोबल वार्मिंग के इस अनुसंधान पर आधारित फिल्म तथा वेप सिरीज़ बनाने का  फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता निर्देशको की भावना और उत्साह को मध्य नजर रखते हुए आशफाक खोपेकर ने बच्चों की‌ सरहाना की,खेलने कुदने की उम्र मे‌‌ देश और दुनिया के प्रति प्रेम की भावना को देखते हुए बच्चों को गले ‌लगाकर आशिर्वाद दिया और इस इन्सानियत के जज्बे को दुनिया भर में प्रसारित करने  का आश्वासन दिया। तमन्ना पांडे क्लास 9,रुचिका झारिया क्लास 10th,लक्षिता विश्वकर्मा क्लास 9th,विनीता शंकत क्लास 9th,प्रशांत चौहान क्लास सेवंथ महेंद्र कुशवाहा क्लास 9th इन विद्यार्थियों ने शिक्षीका निशा यादव,प्रदुमादेवी यादव तथा  शिक्षक श्री हरिश्चंद्र दुबे की अगवाई मे‌ कड़ी मेहनत और लगन से ग्लोबल वार्मिंग के अनुसंधान Space C5 को‌ आंजाम दिया है। जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों के साथ इस फिल्म के निर्मान की‌ संभावना है। Space C5 यह अनुसंधान से ग्लोबल वार्मिंग से बचने का तरीके साथ  सौर मंडल की उत्पत्ति और विनाश का कारण भी बताता है।इन बच्चों की मेहनत और लगन की सराहना दुनिया भर में होने की संभावना नजर आ रही है। इस कार्यक्रम को कटनी के प्रमोद लक्कावार  और प्रोमोज रजक ने आयोजन कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड से सम्मानित हुए कटनी, मध्यप्रदेश के...
Jul
8

Mr. Devidas Shravan Naikare’s Successful Award Ceremony Held Where Maharashtra’s Top Businessmen Were Honored

Business with BrahmaGyaan Where the mission is service, the vision is holistic, and the tool is truth — In such a business, every deal and decision becomes a form of meditation. This is the essence of Karmayogi Leadership — which doesn’t just build wealth, but shapes values too. Mr. Devidas Shravan Naikare — more than just a business coach, he is a guiding light who has shown thousands of entrepreneurs that: Before big turnover, you need big vision. Before lasting success, you need a stable mind. Ultimate Millionaire Blueprint July 3–6, Lonavala – A 4-day transformational retreat amidst lush green valleys. Not just business strategy, but a journey into the depth of the Vedas, the power of meditation, and the energy of compassion. Award Ceremony Highlight: Where Maharashtra’s top businessmen were honored — And celebrity music director Dilip Sen shared: “This award isn’t just about success — it’s a symbol of your vision and service-driven mindset.” Mr. Naikare – Author of 12 books, recipient of 30+ national honors, actively working in education, women empowerment, health, and rural upliftment. His mantra: “When the mind is calm, the action is clear, and the intention is pure — then business becomes service, and life becomes a sacred journey.” Do you also wish for… A tension-free business, true success, and inner peace in life? Then visit   www.devidasnaikare.in and be a part of this wave of transformation! Mr. Devidas Shravan Naikare’s Successful Award Ceremony Held  Where Maharashtra’s Top Businessmen Were...
Jul
8

Eminent Scientist H.E. Prof. Dr. Madhu Krishan Graces Colombo As Chief Guest To Commemorate UN International Widows Day

Colombo, Sri Lanka | June 2025 – In a profound expression of solidarity and humanitarian commitment, His Eminence Prof. Dr. Madhu Krishan—Eminent Scientist and Founding Chairman of the American University USA (AUGP) and the United Nations University for Global Peace (UNUGP USA)—graced Colombo as the Chief Guest at a prestigious seminar commemorating United Nations International Widows Day, Hosted at the iconic BMICH, this landmark event witnessed participation from a wide spectrum of dignitaries, including H.E. Dr. Hatta Chang Wahid from Hong Kong and Hollywood celebrity Ms. Nadia Hatta from Canada as Guests of Honour. Over 300 wheelchairs (imported from Germany), along with various essential items, were distributed to widows, underprivileged women, and marginalized groups in a powerful display of inclusion and compassion. Keynote Address by Prof. Dr. Madhu Krishan In his impactful keynote, Prof. Dr. Madhu Krishan addressed the global theme of the UN International Widows Day, emphasizing “Innovation & Technology for Gender Equality” and “Empowering Widows through Legal & Inclusive Development.” He passionately advocated for rebuilding lives beyond grief and stigmas, reinforcing communities, and fostering resilience. Prof. Krishan further underlined the pivotal role of interfaith spiritual leaders in building sustainable and peaceful nations, describing them as the “pillars of a strong global community.” The seminar was jointly organized by AUGP and UNUGP USA, in collaboration with the International Human Rights Global Mission (IHRGM). The event was attended by representatives of diverse communities, civil society leaders, and international delegates. Acknowledgment of Sri Lankan Leadership Prof. Krishan extended his heartfelt appreciation to the Hon’ble President of Sri Lanka, Mr. Anura Kumara Dissanayake, the Hon’ble Prime Minister Dr. Harini Amarasuriya, and members of the Sri Lankan Parliament, both ruling and opposition, for their unwavering commitment to national development and inclusion. He was accompanied by a distinguished delegation, including: E. Amb. Dr. Md. Abdul Cader Mahsoom, Chairman, IHRGM, Ameer Khan, President, IHRGM, F. Shireen Aariff, Vice President, IHRGM, Shyam Rizwan, Mr. D.V. Shanker, and Mr. Razzak, Advisors, IHRGM The delegation held high-level meetings with Hon’ble Minister Mrs. Saroja Paulraj and Deputy Speaker Dr. Rizvie Salih deliberates on collaborative strategies for sustainable development across the Emerald Isle. Address at Miracle Dome & Remarkable Prophecy Revisited Earlier that morning, Prof. Dr. Madhu Krishan addressed a powerful congregation at the Miracle Dome, where thousands gathered physically and virtually. During this spiritual conclave, he lauded Prophet H.E. Rt. Rev. Bishop Dr. Jerome Fernando, the Bishop of Sri Lanka under the Global Apostolic Dioceses USA, for his...
Jul
8

सर्वसामान्यांच्या मूलभूत हक्काचे उल्लंघन करू नका; सरकारला आवाहन

दिनांक ७ जुलै २०२५, मुंबई:- धारावी पुनर्विकास प्रकल्पाच्या नावाखाली सरकार व अदानी समूह धारावीतील गरिबांच्या हक्कांवर गदा आणत आहे.हा प्रकल्प सामान्य जनतेच्या हक्कांचे उल्लंघन असून, संपूर्ण प्रक्रियेत लोकशाही मूल्यांना आणि जनतेच्या आरोग्याला धक्का पोचवणारा आहे,अशी संतप्त प्रतिक्रिया बहुजन समाज पक्षाचे प्रदेशाध्यक्ष ऍड.सुनील डोंगरे यांनी सोमवारी (ता.७) व्यक्त केली. मुंबई येथे आयोजित पत्रकार परिषदेतून ऍड.डोंगरे यांनी केंद्र, राज्य सरकारसह अदानी समुहाच्या भूमिकेवर प्रश्नचिन्ह उपस्थित केले.राज्य महासचिव, पश्चिम महाराष्ट्र झोनचे मुख्य प्रभारी आणि पुण्याचे माजी नगरसेवक डॉ.हुलगेश चलवादी यांच्यासह पक्षाचे प्रमुख पदाधिकारी यावेळी उपस्थित होते. दरम्यान, बसपाच्या शिष्टमंडळाने धारावी पुनर्विकास प्रकल्पाचे मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.व्ही.आर श्रीनिवास यांना निवेदन देत धारावीतील समस्यांबाबत अवगत करवले.प्रदेश सचिव नागसेन माला, इंजि.दादाराव उईके यावेळी उपस्थित होते. धारावीतून लोकांना जबरदस्तीने हटवून देवनार डम्पिंग ग्राऊंडजवळ पुनर्वसित करण्याचा घाट घातला जातोय.केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडळाच्या नियमानुसार, डम्पिंग ग्राऊंडच्या जवळपास ५०० मीटर परिसरात कुठलेही बांधकाम कायदेशीरदृष्ट्याही चुकीचे आहे. अशा विषारी परिसरात घरे बांधून लोकांना स्थलांतरित करणे म्हणजे थेट त्यांच्या जिवाशी खेळ करण्यासारखे आहे, असे मत व्यक्त करीत ऍड.डोंगरे यांनी सरकारच्या हेतूंवर गंभीर प्रश्न उपस्थित केले.धारावीच्या आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक जैवविविधतेचा विनाश करून या भागाचे ‘बीकेसी २’ करण्याचा व्यापारी हेतू आहे, असा आरोप त्यांनी केला. अदानी समूह समाजसेवा नाही, तर व्यावसायिक उद्देशाने काम करतोय. धारावीतील लोकांनी वर्षानुवर्षे मुंबईच्या अर्थव्यवस्थेला पाठबळ दिले आहे. त्यांना घरे देणे सरकारचे उपकार नाही, तर सामाजिक व कायदेशीर जबाबदारी आहे,अशी स्पष्ट भूमिका बसपा ची असल्याचे ऍड.डोंगरे म्हणाले. लघुउद्योगांचे काय? प्रकल्पाच्या आराखड्यात फक्त घरांचे पुनर्वसन आहे, लघुउद्योगांचे नाही.धारावीतील हजारो लघुउद्योग, विशेषतः चामडा, वस्त्रनिर्मिती, अन्नप्रक्रिया, मातीशिल्प हे रोजगाराचे स्रोत आहेत.जर या उद्योगांचे पुनर्वसन नसेल, तर लोकांना नोकरीविना घरे देऊन आणखी गंभीर समस्या निर्माण होतील.प्रकल्पात पारदर्शकतेचा अभाव आहे.नागरिकांसह स्थानिक प्रतिनिधी, सामाजिक संस्थांना या प्रकल्पाची सविस्तर माहिती देण्यात आलेली नाही.अपात्रतेची कारणे, आर्थिक व्यवहार, पुनर्वसन निकष सर्व काही गोंधळात आहे. हा ‘टॉप-डाऊन’ दृष्टिकोन लोकशाही विरोधात आहे,असा आरोप बसपाचा आहे. सरकारी जमिनींच्या खासगीकरणाचा डाव धारावीतील ६०% हून अधिक जमीन सार्वजनिक मालकीची असून, ती खासगी कंपन्यांना विकणे म्हणजे जनतेच्या मालकीच्या संपत्तीचे खासगीकरण होय.धारावीतील सर्व रहिवाशांना पात्र ठरवून त्यांना त्यांच्या मूळ जागीच घरे देण्यात यावीत.सरकारने कुठल्याही सवलतीच्या नावाखाली वंचितांची थट्टा करू नये.बसपा ही नेहमीच शोषित, वंचित, कष्टकरी वर्गाच्या बाजूने उभी राहिल आणि त्यांच्या हक्कांसाठी झगडत राहील, असे प्रतिपादन प्रदेश महासचिव डॉ.हुलगेश चलवादी यांनी केले.   सर्वसामान्यांच्या मूलभूत हक्काचे उल्लंघन करू नका; सरकारला आवाहन   Disclaimer: The facts and opinions appearing in the article do not reflect the views of Our Website Or of our Editors  and we does not assume any responsibility or liability for the same. It Is By News Source From PR...
Jul
7

शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का इस साल का पहला बोलबम गीत ‘दूल्हा दिहा अपने जइसन’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

भोजपुरी संगीत जगत में सिंगर शिल्पी राज और भोजपुरी की टॉप मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की सुपरहिट जोड़ी में इस साल का पहला बोलबम गीत ‘दूल्हा दिहा अपने जइसन’ ऑडियंस के बीच रिलीज किया गया है। इस गीत को अपनी मधुर आवाज में शिल्पी राज ने गाया है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव अपने डांस और अदायगी से सबका मन मोह रही हैं। इस गीत को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव शंकर भगवान के विशाल मंदिर में पूजा करने जाती हैं, शिवलिंग पर जल अर्पित कर पूजा अर्चना करते हुए अपने लिए योग्य वर का मन्नत मांगते हुए कहती है कि… ‘कुछ के तंगी ना होखे, भोले अड़भंगी होखे, बुद्धि अथाह होखे, तनी खिसियाह होखे, साँवरे नु रंग होखे, रउवे खानी ढंग होखे, खूब बरियार होखे, सादा विचार होखे, बिल्कुल मोरा सपने जइसन, ये भोले बबा दूल्हा जदि दिहा, हमरा के दिहा अपने जइसन…’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज बोलबम गीत को लेकर सिंगर शिल्पी राज ने कहा कि ‘ये बोलबम गीत इतना अच्छा है कि इसे सिंगिंग करने में मुझे बहुत अच्छा लगा था। इतना बेहतरीन गाना बनाने के लिए वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार सर को मैं दिल से थैंक यू बोलती हूं। इस गाने को अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देती हूं।’ वहीं माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘भोले बाबा की महिमा अपरंपार है। उनकी कृपा मुझ पर हमेशा है। यह बहुत ही प्यारा है, इसे जितनी बार सुनिए और देखिए, बहुत अच्छा लगता है। इस गाने में परफॉर्म करके मुझे बहुत अच्छा लगा है। इस सांग को आडियंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इसके लिए सभी ऑडियंस को दिल से धन्यवाद देती हूँ।’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोलबम गीत ‘दूल्हा दिहा अपने जइसन’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर शिल्पी राज ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार विजय चौहान ने लिखा है, जबकि संगीतकार अजय सिंह एजे ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, डीओपी राजन वर्मा, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है। शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का इस साल का पहला बोलबम गीत ‘दूल्हा दिहा अपने जइसन’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया...
Jul
7

निर्माता गुरुविंदर सिंह और निर्देशक संजीत कुमार की भोजपुरी फिल्म ‘किस्मत कनेक्शन’ का ट्रेलर शुजाय म्यूजिक ने किया रिलीज

हर किसी के किस्मत की डोर ईश्वर के हाथ में होती है। कब किसको किससे मिलना है और कब बिछड़ना है, यह सब किस्मत का बात है। किसके किस्मत का कनेक्शन किससे जुड़ेगा, यह किसी को नहीं पता होता है। ऐसे ही विषय पर बहुत ही प्यारी भोजपुरी फिल्म ‘किस्मत कनेक्शन’ का निर्माण किया गया है। शुजाय म्यूजिक प्रस्तुत पिक्चर वाला बैनर के तले फिल्म निर्माता गुरविंदर सिंह द्वारा निर्मित और निर्देशक संचित कुमार द्वारा निर्देशित इस भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर शुजाय म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में सिनेस्टार आदित्य ओझा और स्टार अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य नजर आ रहे हैं, जो बिना मिले ही एक दूसरे से प्रेम करने लगते हैं। संयोग से उन्हीं प्रेमी-प्रेमिका से शादी भी हो जाती है। इस फिल्म के ट्रेलर में दिख रहा है कि आदित्य ओझा शादी के बाद मणि भट्टाचार्य को अपनी दुल्हन मानने से इनकार करते हैं और उसे बताते हैं कि वह किसी और लड़की से मोहब्बत करते हैं, जबकि उन्हें यह नहीं पता है कि जिससे शादी हुई है वहीं उनकी प्रेमिका है और यह बात मणि भट्टाचार्य को भी नहीं पता है कि बिना देखे जिससे वह प्यार करती है वो कोई और नहीं आदित्य ओझा ही हैं। इस फ़िल्म के ट्रेलर में काफी ट्वीट देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में छोड़े गए तमाम सवालों का जवाब जानने के लिए यह फ़िल्म जब रिलीज होगी तो सिनेमाहॉल में जाकर देखना पड़ेगा। गौरतलब है कि टैलेंटेड फ़िल्म डायरेक्टर संजीत कुमार के निर्देशन में फ़िल्म निर्माता गुरुविंदर सिंह ने  बहुत बेहतरीन फ़िल्म का निर्माण किया है। फिल्म के सह निर्माता अक्षय कुमार, मंजीत कौर हैं। केंद्रीय भूमिका में आदित्य ओझा और मणि भट्टाचार्य ने कमाल का अभिनय किया है। साथ ही अहम भूमिका में विनोद मिश्रा, ललित कुमार, शमशीर शिवानी ने लाजवाब किया है। यह फिल्म ऑडियंस के लिए इंटरटेनमेंट का फुल डोज साबित होगी। इस फ़िल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के दुर्ग के मनोरम स्थलों पर की गई है। इस फिल्म के लेखक संदीप कुशवाहा हैं, जिन्होंने बहुत ही स्क्रिप्ट लिखा है। गीतकार राजेश मिश्रा, छोटू यादव के लिखे गीतों को मधुर संगीत से संगीतकार साहिल खान ने सजाया है। डीओपी विक्रम सिंह, कार्यकारी निर्माता सुशील श्रीवास्तव (प्रेम), सहायक निदेशक अभिषेक दूबे और मनीष कुमार, कोरियोग्राफर जीतू राजपाल, आर्ट डायरेक्टर सागर कुमार, एडीटर सावन शुक्ल, पीआरओ रामचन्द्र यादव, पब्लिसिटी डिजाईनर प्रशान्त हैं। साउंड मिक्स अविनाश सिंह, पोस्ट प्रोडक्शन रश्मि एंटरटेनमेंट (शंकर पांडे) ने किया है। निर्माता गुरुविंदर सिंह और...
Jul
7

मणि भट्टाचार्य, सुगम सिंह, स्निग्धा सरकार, अंशुमान सिंह का गाना ‘नवरत्न तेल के जादू’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

गर्मी में ठंडी का एहसास दिलाने वाला ठंडा ठंडा कूल कूल तेल ‘नवरत्न तेल’ पर बनाया हुआ नया गाना ‘नवरत्न तेल के जादू’ ऑडियंस के बीच आ गया है। इस सांग के वीडियो में भोजपुरी फिल्मों की स्टार अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य और अभिनेता अंशुमान सिंह नवरत्न तेल की महिमा मंडित करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देखने में बहुत प्यारा लग रहा है। उन दोनों स्टार की केमिस्ट्री बहुत प्यारी लग रही है, जैसे कि रीयल के शादीशुदा कपल हों। उनकी मस्ती भरा अंदाज देखते ही बन रहा है। इस गाने को अपनी मधुर और कर्णप्रिय आवाज में फेमस सिंगर सुगम सिंह और स्निग्धा सरकार ने गाया है। इस गाने में उनकी जुगलबंदी खूब सुनने को मिल रही है। गर्मी स्पेशल गाना ‘नवरत्न तेल के जादू’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर  रिलीज किया गया है, जिसे भर-भर कर प्यार मिल रहा है। यह गाना संगीतप्रेमियों को भी बहुत प्यारा लग रहा है। इस गाने का फिल्मांकन बिग लेबल पर भव्य लोकेशन पर किया गया है। इसका गीत-संगीत भी बहुत शानदार बनाया गया है। इस गाने को लेकर मणि भट्टाचार्य ने कहा कि ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया इस सांग की तारीफ की जाए वह कम ही होगी। पता है इस गाना में सबसे अच्छी बात इसका लिरिक्स और म्यूजिक है, ऊपर से नवरत्न तेल के बारे में बात करना सोने पे सुहागा जैसा है। गर्मी में ठंडक का एहसास दिलाने वाला नवरत्न तेल हमारी भी च्वॉइस है। मैंने और अंशुमान सिंह ने अपना बेस्ट दिया है, इस सांग पर परफॉर्म करना काफी मजेदार रहा है। इसकी मेकिंग बिग लेबल पर की गई है। कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना जी ने कमाल की कोरियोग्राफी किया है। इस सांग को पसंद करने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से धन्यवाद देती हूं।’ वहीं अंशुमान सिंह ने कहा कि ‘नवरत्न तेल का जादू चल गया है, लोगों की पहली पसंद नवरत्न तेल है। इस सांग में मैंने और मणि भट्टाचार्य ने खूब मस्ती में परफार्मेंस किया है, जोकि सांग के वीडियो में दिख रहा है। इतना अच्छा गाना बनाने के लिए निर्माता और निर्देशक को दिल से धन्यवाद देता हूँ और साथ ही ऑडियंस का आभार व्यक्त करता हूँ। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार जी को दिल से थैंक्यू, वे हमेशा अच्छे गानों को प्रोमोट करते हैं और जन जन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य करते हैं।’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी गाना ‘नवरत्न तेल के जादू’ को सिंगर सुगम सिंह और...
Jul
7

‘बहू का मायका’ ट्रेलर हुआ रिलीज

फ़िल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने भोजपुरी फ़िल्म ‘बहू का मायका’ का निर्माण करके नई मिसाल पेश किया है। जहाँ आजकल की भोजपुरी फिल्मों में सास-बहू का झगड़ा देख देखकर लोग ऊब गये हैं, ऐसे में सास और बहू के बीच कैसा रिश्ता होना चाहिए, कैसे घर-परिवार को एक सूत्र में पिरोकर रहना चाहिए… विषय पर भोजपुरी फिल्म ‘बहू का मायका’ का निर्माण किया है फ़िल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने, जो वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी हैं। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में माही श्रीवास्तव ने बहू के रोल में गजब का अभिनय किया है। उनके साथ पति के किरदार में जय यादव खूब जँचे हैं। वहीं काजल यादव और रोहित सिंह की पति-पत्नी के रोल में खूब धमाल मचा रहे हैं। माही श्रीवास्तव की खड़ूस सास के रोल में माया यादव नजर आ रही हैं। इस फिल्म का ट्रेलर वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसे देखकर यह पता चल रहा है कि यह फ़िल्म समाज को मैसेज देने और घर परिवार के लोगों को जागरूक करने के लिए ही बनाई गई है। इस फिल्म के पूरे ट्रेलर में कई मैसेज दर्शकों को दिए गए हैं और यह दर्शाया गया है कि बहू अपनी सास को अपनी माँ तरह सम्मान दे और सास अपनी बहू को अपनी बेटी के समान मान दे, तभी घर परिवार की गाड़ी हंसी-खुशी के साथ आगे बढ़ेगी तथा जीवन सुखमय रहेगा। इस फ़िल्म का ट्रेलर देखकर हम कह सकते हैं कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स कंपनी ही भोजपुरी में ऐसी फिल्में बनाकर भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री का स्तर और भी ऊंचा उठाने में हमेशा अग्रणी भूत का निभा रही है। इस फ़िल्म की मेकिंग देखते ही बन रहा है। इस का फिल्म का गीत-संगीत काफी मधुर और कर्णप्रिय है। सभी कलाकारों ने बहुत बेहतरीन एक्टिंग किया है। गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स लिमिटेड बैनर के तले निर्मित की गई भोजपुरी फ़िल्म ‘बहू का मायका’ रत्नाकर कुमार एवं जीतेन्द्र गुलाटी प्रस्तुत किया है। इस फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सह-निर्मात्री निवेदिता कुमार हैं। निर्देशक सचिन यादव हैं। मुख्य कलाकार माही श्रीवास्तव, जय यादव, काजल यादव, रोहित सिंह, माया यादव, विनोद मिश्रा, अनुप अरोड़ा, नीलम पांडेय, परी सिंघानिया, रोहित सिंह मटरू, अनामिका पांडेय अन्नू, डाॅ. बृजेश कुमार यदुवंशी, नीतू सिंह, रूपेश मिश्रा, सुनीता मौर्य, रजनीश सिंह, नीरा यादव, निधि सिंह, अभय राय, अवनीश मिश्रा, रेखा चौरसिया, साजिदा खान, मुश्ताक खान हैं। फ़िल्म के लेखक शशि कुमार पांडेय, संगीतकार साजन मिश्रा, गीतकारधर्म हिंदुस्तानी, दुर्गेश भट्ट, डीओपी सावन प्रजापति, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी,...
Jul
5

Spiritual Music Journey Begins: Rajeev Mahavir & SUR Music Join Hands With US-Based Artist Vasudha Komaragiri

Acclaimed composer and founder of SUR Music, Rajeev Mahavir, has embarked on a new devotional music video project that promises to blend classical richness with contemporary visual storytelling. Lending her voice to the track is Vasudha Komaragiri, a USA-based vocalist deeply rooted in Indian classical music. The audio was recorded at the renowned FTB Studio in Detroit, Michigan, a space known for hosting global icons such as Eminem. In a testament to her commitment and artistic vision, Vasudha traveled all the way from Detroit to Mumbai not only to film the video but also to bring a distinctive international perspective to the project. Her cross-cultural journey adds a global dimension to the song, seamlessly blending Eastern spirituality with Western production sensibilities, and amplifying the universal message of devotion through her soulful performance, also a signature of Rajeev Mahavir style of presentation. This marks the second major milestone for SUR Music, co-founded by Rajeev Mahavir and Suvarna Pappu, following its official launch in Mumbai on June 18, 2025. The label debuted with Mohabbat Teri, a stirring duet by Hariharan and Sohini Dey, and is already setting the tone for a new wave of original, devotional, and cinematic music experiences. With this latest production, SUR Music continues its mission to spotlight diverse voices and meaningful storytelling on a global stage.   Spiritual Music Journey Begins: Rajeev Mahavir & SUR Music Join Hands With US-Based Artist Vasudha...
Jul
5

“Adv. Sanket Joshi: The Advocate Who Leads With Art And Heart”

Amravati – When passion meets purpose, brilliance follows. Adv. Sanket Joshi, a practicing advocate by profession, is also a rising star in the Marathi music and film scene. With his latest devotional music release, “Pandurang Jhalo,” he has once again reminded audiences that talent knows no boundaries. Wearing multiple hats as presenter, singer, and director, Sanket Joshi’s involvement in the project goes beyond just creative input—it’s a reflection of his deep-rooted spiritual and cultural connection. His ability to bring together a skilled team—singer Tejas Mahure, lyricist Arun Sangole, and music director Sanket S. Joshi—has resulted in a song that is both musically rich and emotionally uplifting. The track was recorded at the well-known Sam Studio, and its reception has been overwhelmingly positive, particularly among devotees of Lord Vitthal. Listeners have praised the sincerity in the vocals, the traditional yet fresh musical arrangement, and the overall direction of the song. More than just a creator, Sanket Joshi is being hailed as a visionary—someone who uses art as a medium to share faith, tradition, and emotion. Whether it is defending justice in the courtroom or delivering melodies that heal the soul, Adv. Sanket Joshi continues to be a beacon of talent and integrity. “Adv. Sanket Joshi: The Advocate Who Leads With Art And...
Jul
4

Mr – Miss & Mrs Royal Global King & Queen | Season 5 Royal Global Achievers Award | Dr. Neelam Paradia

Following the tremendous success of the Mr Miss & Mrs Royal Global King & Queen from 2021 through 2024, Dr. Neelam Paradia, in collaboration with The Topaz Events and with the unwavering support of her husband, Mr. Kalpesh Paradia, triumphantly hosted the Mr Miss & Mrs Royal Global King & Queen 2025, along with the Royal Global Achiever Awards Season 5. This year also marked the exciting launch of the Royal Global Couple Pageant, held on the 21st and 22nd of June 2025 at Club Emerald in Mumbai (India). The occasion was a majestic celebration of transformation, empowerment, and unity—welcoming contestants and dignitaries from across India, UK , Singapore, UAE, Sri Lanka, and Nepal. Their presence elevated the spirit of international brotherhood and cultural harmony, reaffirming the event’s message of global inclusion. Dr. Neelam Paradia, the visionary show director and founder, alongside Mr. Kalpesh Paradia, worked tirelessly to bring this meaningful platform to life. Together, they emphasized the importance of unity, love, and self-belief—values echoed through every performance, every speech, and every smile on stage. The 2025 edition stood out with the powerful debut of the Royal Global Couple Pageant, a soul-stirring initiative designed to rekindle love, romance, bond, and togetherness. Couples from various backgrounds took to the stage to celebrate their journeys—offering heartfelt stories of companionship, shared dreams, and unshakable partnership. True to its legacy, the Mr Miss & Mrs Royal Global King & Queen pageant remained an experience beyond the superficial. It celebrated inner beauty, resilience, and individuality, with Dr. Neelam Paradia reminding all that this platform continues to seek role models—not just models. Participants embarked on a deeply transformative journey, uncovering dormant dreams and rediscovering lost passions—particularly for married women who often put their aspirations on hold amidst daily responsibilities. Leading up to the main event, contestants underwent an immersive online training program, learning the essentials of makeup, hairstyling, public speaking, personal branding, and self-marketing. They also explored yoga, nutrition, and holistic wellness—ensuring they emerged not only stage-ready, but life-ready. During the two-day on-ground celebration, participants were mentored by international grooming experts, stylists, and photographers, and engaged in professional photoshoots and interactive sessions that elevated their confidence and presence. With breathtaking energy, emotional stories, and unforgettable moments, Season 5 was a monumental success. And with the loving presence of both Dr. Neelam and Mr. Kalpesh Paradia guiding the way, the event once again proved that the Royal Global platform is not just about crowns—it’s about courage, connection, and stepping into one’s light. Here’s a vivid recap of the events: Upon their arrival at our esteemed pageant, the contestants were greeted with a warm and festive welcome. Garlands were draped...
Jul
4

हनी ट्रैप : समाजसेवी और व्यवसायी रमेश गौर को फंसाने की नाकाम कोशिश

सोशल मीडिया और ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स के इस युग मे धोखे भी बहुत लोग खा रहे हैं. बिना मिले ही लोग एक दूसरे पर विश्वास कर के दोस्ती और रिश्ते बना लेते हैं और इसी विश्वास का धोखेबाज गलत फायदा उठा लेते हैं। हाल ही में समाजसेवी और व्यवसायी रमेश गौर को फिल्म इंडस्ट्री की एक निर्माता ने एक हाई प्रोफाइल वकील के साथ मिलकर फंसाने की नाकाम कोशिश की, जिससे यह मुद्दा चर्चा में आ गया है। सबूत और गवाहों के आधार पर पुलिस ने जाँच को जारी रखा। इतने हार्डकोर फुलप्रूफ प्लान की असफलता के बाद रमेश गौर के दुश्मन बिफर उठे। और क्रॉस एफ़आईआर के न्यायोचित होने के बाद शासन-प्रशासन रमेश गौर के साथ खड़ा हो गया। इसी बीच उस महिला निर्माता के बैक-टू-बैक दो ऑडियो लीक हो गए जिनमें वह रमेश गौर से 20 लाख रुपये की मांग करते हुए सुनी जा सकती है। हनी ट्रैप दरअसल एक ऐसी चाल है, जिसमें किसी को फंसाने के लिए खूबसूरत महिला का इस्तेमाल किया जाता है। किसी व्यक्ति के बारे में अंदर की जानकारी निकाल कर उसे किसी खास काम के लिए मजबूर किया जाता है या ब्लैकमेल करके पैसे मांगे जाते हैं. अक्सर लोग मीठी बातों और आकर्षण के जाल में फंस जाते हैं। सामने वाले का विश्वास जीतकर उससे प्राइवेट तस्वीरें, वीडियो या जानकारी प्राप्त कर ली जाती है। इसके बाद ब्लैकमेलिंग करके पैसों की मांग करते है। सपनों के शहर माया नगरी में हनीट्रैप के द्वारा लोगों की दुखती रग पकड़कर उनसे ब्लैकमेलिंग की जाती है. रमेश गौर का ऐसा ही एक मामला है जो अंत तक इस मामले में पुलिस का सहयोग करते रहे। इसी बीच पुलिस ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद फिर एक एफ़आईआर दर्ज की। वहीं दूसरी ओर फिल्म इंडस्ट्री का एक कैंप इस मामले को इंडस्ट्री के पिछले कई हनीट्रैप के मामलों से जोड़कर देख रहा है। खैर फ़िलहाल मामला पुलिस जाँच में है। हमारे सूत्र व्यवसायी रमेश गौर से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि इस मामले की बाकी सभी कड़ियों को उजागर किया जा सके। हनी ट्रैप : समाजसेवी और व्यवसायी रमेश गौर को फंसाने की नाकाम कोशिश Disclaimer: The facts and opinions appearing in the article do not reflect the views of Our Website Or Of our Editors and We  does not assume any responsibility or liability for the same. It Is By News Source From PR...
Jul
4

Writer, Producer And Lyricist Ratan Vishwakarma (Vansh)’S Rajasthani Short Film AAWAGAMAN Is Ready For Release

If a woman stops for a short rest on her way, she is raped, her husband is beaten up and the woman is treated as just an object. Writer, producer and lyricist Ratan Vishwakarma (Vansh) has produced a Rajasthani short film Aawagaman on this issue which is now ready for release after passing through the censor. Aravali Cinema (Jamna Kumari Presentation) Short film Aawagaman has been shot in Marwar areas of Rajasthan. Directed by Rakesh Prabhu Rathore, the film stars Ratan Vansh, Priya Chaturvedi, Ramzan Dyer, Manish Nahar, Yash Solanki, Ganesh Kumawat, Dinesh Puri, Jayesh Vaishnav, Thiya and Virendra. The co-producer of the film is Ajay Sagar, music director is Ratan Ravani. Writer, producer and lyricist Ratan Vishwakarma (Vansh) said that the film Aawagaman will soon be made in Hindi as well. In Aawagaman, outsiders who are addicted to drugs commit such inhumane acts. Another film Azaad Dostiyan has also been made under the banner of Aravali Cinema. Aawagaman is the story of Ganpat and Kanchan who are husband and wife. They stop for a while to rest on a dirt road but during that time something unfortunate happens to them. Writer, producer and lyricist Ratan Vishwakarma (Vansh) has raised the question through this short film that humans, especially women, are not safe on the road.   Writer, Producer And Lyricist Ratan Vishwakarma (Vansh)’S Rajasthani Short Film AAWAGAMAN Is Ready For...
Jul
2

देश और समाज को समर्पित है शॉर्ट फिल्म पहलगाम

बेहद चर्चित शॉर्ट फिल्म पहलगाम का भव्य वर्ल्ड प्रीमियर 29 जून को अंधेरी , मुंबई में हुआ । पहलगाम में हुए आतंकी हमले से दुखी राजेश ने हमले के दूसरे दिन ही फिल्म की कहानी लिख दी । कहानी को काल्पनिक रूप देते हुए लेखक , निर्माता  , निर्देशक राजेश ने फिल्म के माध्यम से बहुत ही अच्छा संदेश दिया है । यह फिल्म हर नौजवान हर तबके के लोगों को झकझोर कर रख देगी और सोचने पर मजबूर कर देगी । निर्देशक ने जानकारी दी कि फिल्म को बनाने में काफी मेहनत लगी । आखिर मेहनत रंग लाई । वर्ल्ड प्रीमियर में बॉलीवुड और उद्योग जगत की नामी हस्तियां शामिल हुई । अशोक जैन ने राजेश जी जमकर तारीफ की । उन्हें स्टोरी , स्क्रीनप्ले , डायलॉग और निर्देशन काफी पसंद आया । उन्होंने राजेश के साथ मिलकर आगे कई प्रोजेक्ट्स करने की बात कही है । बॉलीवुड और उद्योग जगत में मशहूर धनराज जी ने कहा कि मेरा और राजेश का 15 साल पुराना गहरा नाता है । राजेश बहुत ही ईमानदार और मेहनती इंसान है । उन्होंने टीम को शुभकामना दी । निर्देशक के बचपन के मित्र और बिजनेसमैन राजेश टावरी ने बताया कि यह बहुत ही जिद्दी है जो ठान लेता है वो करके रहता है । प्रोड्यूसर रवि अग्रवाल ने फिल्म के हीरो की तारीफ करते हुए कहा कि लड़का प्रॉमिसिंग है बहुत आगे जाएगा । साथ ही उन्होंने बैक ग्राउंड म्यूजिक की प्रशंसा की । टीवी सीरियल प्रोड्यूसर और 50 साल पुराने दादा साहब फालके अवॉर्ड के ऑर्गेनाइजर अशोक शेखर ने फिल्म की तारीफ करते हुए कि सही कहानी के साथ अच्छा मैसेज दिया गया है । फिल्म के मुख्य कलाकार हैं पंकज मेहता , शिवानी रॉय , दीपक गुप्ता  ।  स्टोरी , स्क्रीनप्ले  डायलॉग , गीत , निर्माता निर्देशक राजेश ने लिखे हैं । म्यूजिक मीनू कुमारी , अमिताभ रंजन , एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राजेश टावरी , कैमरामैन युनुस मिर्ज़ा , एडिटर रवि रोशन , बैकग्राउंड म्यूजिक , मिक्सिंग मनोज सिंह , क्रिएटिव हेड राजीव पाटिल , एसोसिएट डायरेक्टर प्रदीप पाटिल , एसोसिएट राइटर डॉ विभाष चन्द्र झा , असिस्टेंट डायरेक्टर अंकिता सिंह , मयंक स्पेशल थैंक्स अशोक जैन  विमल जैन । फिल्म यूट्यूब चैनल Valk Alone Creation पर रिलीज हो चुकी है । आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी देते हुए राजेश ने बताया कि बहुत जल्द वो सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज शुरू करेंगे जिसमें एक बार फिर पंकज मेहता लीड रोल में होंगे ।   देश और समाज को समर्पित है शॉर्ट फिल्म...
Jul
2

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज हुआ माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का धमाकेदार लोकगीत ‘सइयाँ के नचाईले’

भोजपुरी फिल्मों और गानों में अपनी मनमोहक अदायगी से अदाकारा माही श्रीवास्तव करोड़ो दिलों पर राज कर रही हैं। वे अपने फैंस एवं आडियंस के बीच हमेशा बेस्ट से बेस्ट सांग्स लेकर हाजिर होती हैं, जिसे देखकर सबकी धड़कने तेज हो जाती हैं। इसी कड़ी में खूबसूरत अदाकारा माही श्रीवास्तव भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर गोल्डी यादव के साथ मिलकर संगीतप्रेमियों के मनोरंजन के लिए बहुत प्यारा भोजपुरी लोकगीत ‘सइयाँ के नचाईले’ लेकर आई हैं। इस लोकगीत में माही श्रीवास्तव अपनी दिलकश अदा से सबका दिल लुभा रही हैं। इस गाने को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर आवाज में गाकर श्रोताओं के कानों मिसिरी से घोल रही है और अपनी सुरीली आवाज से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर रही हैं। यह लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव सिल्वर कलर का डिजाईनदार ब्लाउज और क्रीम व यलो कलर की साड़ी पहने बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। वह लोगों पर कातिल अदा से बिजली गिरा रही हैं। इस सांग के वीडियो में माही श्रीवास्तव को शादीशुदा दिखाया गया है। वह अपने हुश्न पर बहुत नाज कर रही हैं और इतराते हुए अपनी साखियों से खुद की तारीफ करते हुए कहती हैं कि… ‘रानी लेखा राज करी घरवा प, देवरा दीवाना बा कजरवा प, हम त सइयाँ के नचाईले इशरवा प, हम त सइयाँ के नचाईले इशरवा प…’ इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘इस सांग सब्जेक्ट बहुत प्यारा है, जोकि फुल इंटरटेनिंग है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार सर का कला और संगीत प्रेमी होने की जितनी तारीफ की जाय वह कम ही होगी। वे हमेशा नये-नये कॉन्सेप्ट पर फ़िल्म और गाने बनाते हैं। इसके लिए उन्हें दिल से आभार व्यक्त करती हूं। इस गाने को ऑडियंस भरपूर प्यार दे रहे हैं। इसके लिए मैं सभी श्रोताओं और दर्शकों को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।’ वहीं सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘जब अच्छा गाना गाने को मिलता है तो मन बहुत खुश हो जाता है। इस गाने को गाकर मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लगा है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ यह लोकगीत बहुत ही मजेदार है। मुझे खुशी है कि रत्नाकर सर हमेशा अच्छे-अच्छे गाने बनाते हैं। सभी श्रोताओं को यह सांग पसंद करने के लिए दिल से धन्यवाद देती हूं।’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘सइयाँ के नचाईले’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में...
Jul
2

Dr. Sandeep Marwah Conferred With Prestigious India–UK Excellency Award At Historic Oxford Union Society

Oxford, United Kingdom – In a moment of profound pride and international recognition, Dr. Sandeep Marwah, Founder of Noida Film City, President of Marwah Studios, and Chancellor of AAFT University, was honoured with the esteemed India–UK Excellency Award at the legendary Oxford Union Society, one of the most revered intellectual forums in the world. The award ceremony, hosted by the Indian Global Foundation under the leadership of Pt. Suresh Mishra, celebrated distinguished individuals who have made significant contributions to strengthening bilateral relations between India and the United Kingdom through excellence in education, culture, diplomacy, and global leadership. Standing at the historic podium that has echoed the voices of global icons such as Albert Einstein, Sir Winston Churchill, Ronald Reagan, Queen Elizabeth II, Elton John, and Boris Johnson, Dr. Sandeep Marwah addressed the distinguished gathering with humility and conviction. “I am deeply honoured to receive the India–UK Excellency Award in this temple of thought leadership. This is not just a personal milestone, but a powerful reaffirmation of the role that culture, education, and creative diplomacy play in bridging nations,” said Dr. Marwah. “To be acknowledged in a venue where history has been repeatedly shaped is both a rare privilege and an unforgettable chapter in my journey of service to the global community.” Pt. Suresh Mishra, speaking on behalf of the Indian Global Foundation, lauded Dr. Marwah’s extraordinary contributions: “Dr. Sandeep Marwah’s work in the field of media, education, and cultural diplomacy has been unparalleled. His relentless efforts in connecting India to over 200 countries through cultural forums, and creating global platforms for creative talent, make him a true ambassador of India’s soft power.” Dr. Marwah’s visionary leadership has been instrumental in establishing over 100 Indo–Foreign Film and Cultural Forums, producing over 3,600 short films, and creating nine world records in media and creative arts. His commitment to international cooperation and youth empowerment continues to inspire change across borders. The India–UK Excellency Award at Oxford not only honors a lifetime of impactful work but also symbolizes the growing partnership between India and the United Kingdom—driven by shared values, mutual respect, and a common vision for a more culturally united world. Dr. Sandeep Marwah Conferred With Prestigious India–UK Excellency Award At Historic Oxford Union...
Jul
1

Dr Krishna Chouhan Organized A Grand Event Of BOLLYWOOD ICONIC AWARD 2025

Chief Guest Dheeraj Kumar, Deepak Parashar, Pratima Kannan, Kannan Arunachalam, BN Tiwari, Singer Deepa Narayan Jha, Singer Ritu Pathak, ACP Sanjay Patil, Dilip Sen, Producer Actor CD Shete, Rekha Rao, Abhishek Khanna, Representative of Bright Outdoor Media were present. Dr Krishna Chouhan organized the “Bollywood Iconic Award 2025” in a grand manner at the Mayor Hall in Andheri West Mumbai where the honored guests started the program by lighting the lamp. On this occasion, Chief Guest Dheeraj Kumar, Deepak Parashar, Pratima Kannan, Kannan Arunachalam, BN Tiwari, Singer Deepa Narayan Jha, Singer Ritu Pathak, ACP Sanjay Patil, Dilip Sen, Producer Actor CD Shete, Rekha Rao, Abhishek Khanna, Representative of Bright Outdoor Media were present. In this award ceremony presented by KCF, those personalities were honored who have established their unique identity in the film world. Many personalities were present in this award ceremony organized by Dr. Krishna Chouhan, among which these names are notable. Chief Guest Pratima Kannan, ACP Sanjay Patil, Deepak Parashar, Rekha Rao, Dilip Sen, Abhishek Khanna, Singer Sagar Acharya, Singer Naresh etc. On this occasion Shirin Farid, Kabina Maharajan, CD Shete, Sonu Srivastava, Deepak Desai, Ritu Pathak, Lyricist Vicky Nagar, Lyricist M Prakash, Choreographer Dilip Mistry, Producer Dilip Patel, Manoj Tiwari, Dinkar Kapoor, Jigna Seth, Bheru Jain, Photographer Dinesh Paresha The birthday of South actor Jaiprabhu R. Lingayat was also celebrated by cutting a magnificent cake on the stage. After the immense success of season 6 of this award ceremony, Dr. Krishna Chouhan is now very excited. Chief Guest Dheeraj Kumar called Dr Krishna Chouhan the Award King and congratulated him for organizing such an award show. On this occasion, the poster of Deepak Desai’s Gujarati album “Chalo Ne Aapne Garbe” was launched, whose lyricist and producer are Deepak Desai, Singer Raju Tank, Dr. Pooja Shah. Kashish Khandelwal will be seen in this Garba song. This song is published in Deepak Desai’s book Yaado Ke Gubaare. Let us tell you that Dr Krishna Chouhan has been working as a filmmaker in the film industry for the last two decades. Along with this, he is always ahead in social work. During the Covid period, he not only distributed ration to the needy but the biggest thing was that he also gifted the Bhagavad Gita to the people. Like all his award ceremonies, in this ceremony too, along with the people associated with the film industry, Dr Krishna Chouhan honored many journalists, photographers. Let us tell you that Dr...
Jul
1

Smt Indumati Vasantlal Shah Charitable Trust Uplifting Lives Through Education and Service Since 2005

Mumbai/Chotila: In a time where quiet dedication often goes unnoticed, the SMT INDUMATI VASANTLAL SHAH CHARITABLE TRUST stands as a glowing example of sincere and consistent social service. Established in 2005, the Trust was founded by Mr. Umesh V. Shah and his wife Mrs. Sandhya U. Shah, who continue to serve as the only two trustees. Since its inception, the Trust has remained committed to supporting education and promoting compassion-driven service in rural and underprivileged regions of Maharashtra and Gujarat. Strengthening Education in Rural India The core initiative of the Trust is to provide free educational kits, T-shirts, and caps to students in Zilla Parishad (government-run) schools. As of today, the Trust supports 25 such schools across the states of Maharashtra and Gujarat. These kits offer essential study materials and uniforms, aiming to encourage children from disadvantaged backgrounds to continue their education with pride and enthusiasm. Special Event Held Today at Vasai Ashram Shala, Vasai (Dist. Thane) Continuing its noble mission, the Trust conducted a special distribution program today, June 29, 2025, at Ashram Shala, located in Vasai, District Thane. The event covered 520 students, each of whom received a complete educational kit, T-shirt, and cap. The smiles on the children’s faces and the warmth in their hearts made the occasion truly memorable. Caring for Cows at the Chotila Gaushala Apart from education, the Trust is also deeply involved in animal welfare, particularly through its Gaushala (cow shelter) in Chotila, Gujarat. The shelter is home to numerous cows and operates as a space of reverence, care, and compassion. It reflects the trustees’ belief in protecting life and preserving Indian values. Funded by Personal Income and Public Generosity The Trust’s operations are fueled by personal income of the trustees along with voluntary donations from well-wishers. With no corporate backing or large campaigns, this is a mission driven purely by heart and purpose. “We started this Trust in memory of my parents. Our goal is simple — to give back to society in every way possible. The smiles we see on children’s faces after receiving their school kits are our true reward,”  – Mr. Umesh V. Shah, Trustee With a foundation rooted in compassion, humility, and dedication, the SMT Indumati Vasantlal Shah Charitable Trust continues to shine as a quiet force of change — proving that meaningful impact doesn’t always need a spotlight. Smt Indumati Vasantlal Shah Charitable Trust Uplifting Lives Through Education and Service Since...
Jul
1

‘पावर स्टार’ का जादू दूसरे सप्ताह में भी चल रहा है आनंद मंदिर वाराणसी में

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और सुपरस्टार एक्ट्रेस मधु शर्मा के शानदार अभिनय से सजी ब्लॉक बस्टर भोजपुरी फिल्म ‘पॉवर स्टार’ का जलवा दूसरे सप्ताह में भी कायम है। ये फ़िल्म लगातार दूसरे सप्ताह में भी उत्तर प्रदेश के वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमाहॉल में प्रदर्शित की गई है। यानि कि इस फ़िल्म का जलवा वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमाहॉल में दूसरे सप्ताह में भी देखने को मिल रहा है। इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता के साथ नया रिकॉर्ड बना दिया है। गौर करने वाली सबसे बड़ी बात यह है कि सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘जय हिन्द’ के बाद पवन सिंह, मधु शर्मा, निर्माता समीर आफताब और निर्देशक फिरोज खान की चौकड़ी ने एक बार फिर फ़िल्म ‘पॉवर स्टार’ से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। उल्लेखनीय है कि पवन सिंह और मधु शर्मा की सुपरहिट जोड़ी में रिलीज हुई मारधाड़, नाच, गाना और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘पावर स्टार’ को लेकर आनंद मंदिर सिनेमा हॉल के ओनर आकाश दूबे ने काफी तारीफ किया है। उन्होंने आनंद मंदिर सिनेमा के फेसबुक पेज पर फिल्म के बारे में बहुत अच्छा रिव्यु लिखा है। उन्होंने लिखा है कि ‘इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म पावर स्टार रही है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ का निर्माण मैड्ज मूवीज के बैनर तले किया गया है। इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफताब हैं। निर्देशन की कमान निर्देशक फिरोज खान ने संभाला है। इस फिल्म का कॉन्सेप्ट और कहानी समीर आफ़ताब ने लिखी है, जबकि पटकथा और संवाद जावेद अहमद ने लिखा है। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार पवन सिंह, मधु शर्मा, पीयूष सुहाने, मनोज सिंह ‘टाइगर’, प्रकाश जैस, युगांत पांडे, संजय वर्मा, अजय पटेल, इंद्रेश त्रिपाठी, उजैर खान, हेमलाल कौशल, सुजीत सार्थक, अभिषेक हैं। मेहमान भूमिका में ऋतु सिंह, रक्षा गुप्ता, डिंपल सिंह और आस्था सिंह हैं। इस फ़िल्म के संगीतकार मधुकर आनंद, प्रियांशु सिंह, सरगम आकाश हैं। गीतकार विनय बिहारी, आशुतोष तिवारी, रोशन सिंह विश्वास, प्रिंस प्रियदर्शी हैं। फिल्म के डीओपी वासु हैं। एडीटर गुरजेंट सिंह, एक्शन मास्टर एस. मल्लेश और कोरियोग्राफर संजीव शर्मा, प्रसून यादव, राहुल हैं। पीआरओ रामचन्द्र यादव व ब्रजेश मेहर हैं। कार्यकारी निर्माता मनोज रावले, लाइन प्रोड्यूसर रिजवान खान और आर्ट डायरेक्टर शेरा हैं। फिल्म की सफलता को लेकर के पवन सिंह ने कहा कि ‘दर्शक हमारे भगवान हैं और भगवान रूपी दर्शकों ने फ़िल्म को सुपरहिट किया है। इसके लिए मैं अपने सभी फैंस व चाहने वालों...
Jul
1

पवन सिंह, मधु शर्मा की ‘पावर स्टार’ का जलवा सेकंड वीक में भी कायम

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और सुपरस्टार एक्ट्रेस मधु शर्मा के शानदार अभिनय से सजी ब्लॉक बस्टर भोजपुरी फिल्म ‘पॉवर स्टार’ का जलवा दूसरे सप्ताह में भी कायम है। ये फ़िल्म लगातार दूसरे सप्ताह में भी उत्तर प्रदेश के वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमाहॉल में प्रदर्शित की गई है। यानि कि इस फ़िल्म का जलवा वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमाहॉल में दूसरे सप्ताह में भी देखने को मिल रहा है। इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता के साथ नया रिकॉर्ड बना दिया है। गौर करने वाली सबसे बड़ी बात यह है कि सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘जय हिन्द’ के बाद पवन सिंह, मधु शर्मा, निर्माता समीर आफताब और निर्देशक फिरोज खान की चौकड़ी ने एक बार फिर फ़िल्म ‘पॉवर स्टार’ से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। उल्लेखनीय है कि पवन सिंह और मधु शर्मा की सुपरहिट जोड़ी में रिलीज हुई मारधाड़, नाच, गाना और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘पावर स्टार’ को लेकर आनंद मंदिर सिनेमा हॉल के ओनर आकाश दूबे ने काफी तारीफ किया है। उन्होंने आनंद मंदिर सिनेमा के फेसबुक पेज पर फिल्म के बारे में बहुत अच्छा रिव्यु लिखा है। उन्होंने लिखा है कि ‘इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म पावर स्टार रही है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ का निर्माण मैड्ज मूवीज के बैनर तले किया गया है। इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफताब हैं। निर्देशन की कमान निर्देशक फिरोज खान ने संभाला है। इस फिल्म का कॉन्सेप्ट और कहानी समीर आफ़ताब ने लिखी है, जबकि पटकथा और संवाद जावेद अहमद ने लिखा है। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार पवन सिंह, मधु शर्मा, पीयूष सुहाने, मनोज सिंह ‘टाइगर’, प्रकाश जैस, युगांत पांडे, संजय वर्मा, अजय पटेल, इंद्रेश त्रिपाठी, उजैर खान, हेमलाल कौशल, सुजीत सार्थक, अभिषेक हैं। मेहमान भूमिका में ऋतु सिंह, रक्षा गुप्ता, डिंपल सिंह और आस्था सिंह हैं। इस फ़िल्म के संगीतकार मधुकर आनंद, प्रियांशु सिंह, सरगम आकाश हैं। गीतकार विनय बिहारी, आशुतोष तिवारी, रोशन सिंह विश्वास, प्रिंस प्रियदर्शी हैं। फिल्म के डीओपी वासु हैं। एडीटर गुरजेंट सिंह, एक्शन मास्टर एस. मल्लेश और कोरियोग्राफर संजीव शर्मा, प्रसून यादव, राहुल हैं। पीआरओ रामचन्द्र यादव व ब्रजेश मेहर हैं। कार्यकारी निर्माता मनोज रावले, लाइन प्रोड्यूसर रिजवान खान और आर्ट डायरेक्टर शेरा हैं। फिल्म की सफलता को लेकर के पवन सिंह ने कहा कि ‘दर्शक हमारे भगवान हैं और भगवान रूपी दर्शकों ने फ़िल्म को सुपरहिट किया है। इसके लिए मैं अपने सभी फैंस व चाहने वालों...
Jun
28

पवन सिंह, मधु शर्मा, निर्माता समीर आफताब और निर्देशक फ़िरोज़ खान की ‘पावर स्टार’ का आनंद मंदिर वाराणसी में जलवा कायम

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और सुपरस्टार एक्ट्रेस मधु शर्मा के शानदार अभिनय से सजी ब्लॉक बस्टर भोजपुरी फिल्म ‘पॉवर स्टार’ का जलवा दूसरे सप्ताह में भी कायम है। ये फ़िल्म लगातार दूसरे सप्ताह में भी उत्तर प्रदेश के वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमाहॉल में प्रदर्शित की गई है। यानि कि इस फ़िल्म का जलवा वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमाहॉल में दूसरे सप्ताह में भी देखने को मिल रहा है। इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता के साथ नया रिकॉर्ड बना दिया है। गौर करने वाली सबसे बड़ी बात यह है कि सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘जय हिन्द’ के बाद पवन सिंह, मधु शर्मा, निर्माता समीर आफताब और निर्देशक फिरोज खान की चौकड़ी ने एक बार फिर फ़िल्म ‘पॉवर स्टार’ से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। उल्लेखनीय है कि पवन सिंह और मधु शर्मा की सुपरहिट जोड़ी में रिलीज हुई मारधाड़, नाच, गाना और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘पावर स्टार’ को लेकर आनंद मंदिर सिनेमा हॉल के ओनर आकाश दूबे ने काफी तारीफ किया है। उन्होंने आनंद मंदिर सिनेमा के फेसबुक पेज पर फिल्म के बारे में बहुत अच्छा रिव्यु लिखा है। उन्होंने लिखा है कि ‘इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म पावर स्टार रही है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ का निर्माण मैड्ज मूवीज के बैनर तले किया गया है। इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफताब हैं। निर्देशन की कमान निर्देशक फिरोज खान ने संभाला है। इस फिल्म का कॉन्सेप्ट और कहानी समीर आफ़ताब ने लिखी है, जबकि पटकथा और संवाद जावेद अहमद ने लिखा है। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार पवन सिंह, मधु शर्मा, पीयूष सुहाने, मनोज सिंह ‘टाइगर’, प्रकाश जैस, युगांत पांडे, संजय वर्मा, अजय पटेल, इंद्रेश त्रिपाठी, उजैर खान, हेमलाल कौशल, सुजीत सार्थक, अभिषेक हैं। मेहमान भूमिका में ऋतु सिंह, रक्षा गुप्ता, डिंपल सिंह और आस्था सिंह हैं। इस फ़िल्म के संगीतकार मधुकर आनंद, प्रियांशु सिंह, सरगम आकाश हैं। गीतकार विनय बिहारी, आशुतोष तिवारी, रोशन सिंह विश्वास, प्रिंस प्रियदर्शी हैं। फिल्म के डीओपी वासु हैं। एडीटर गुरजेंट सिंह, एक्शन मास्टर एस. मल्लेश और कोरियोग्राफर संजीव शर्मा, प्रसून यादव, राहुल हैं। पीआरओ रामचन्द्र यादव व ब्रजेश मेहर हैं। कार्यकारी निर्माता मनोज रावले, लाइन प्रोड्यूसर रिजवान खान और आर्ट डायरेक्टर शेरा हैं। पवन सिंह, मधु शर्मा, निर्माता समीर आफताब और निर्देशक फ़िरोज़ खान की ‘पावर स्टार’ का आनंद मंदिर वाराणसी में जलवा...
Jun
28

‘सरपंच साहब’: WAVES OTT का चमकता सितारा, दो महीने से नंबर 1 पर कायम

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में भारत के अपनी तरह के पहले विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन वेव्स 2025 का उद्घाटन किया तो बहुत से लोगों को लगा की ये वेव्स क्या बाकी ott प्लेटफॉर्म से प्रतिस्पर्धा कर पाएगी  लेकिन आज इसका जवाब है हाँ  आज WAVES OTT का चेहरा बन चुकी लेखक और निर्देशक शाहिद खान की वेब सीरीज़ ‘सरपंच साहब’ ने अकेले ही कई नामी-गिरामी OTT प्लेटफॉर्म्स की कई वेब सीरीज़ को कड़ी टक्कर दी है। 30 अप्रैल 2025 को रिलीज़ हुई यह सात एपिसोड की राजनीतिक ड्रामा सीरीज़ लगातार दो महीने से ट्रेंडिंग नंबर 1 की पोजीशन पर बरकरार है। ग्रामीण भारत की सियासत, सामाजिक बदलाव, और युवा सपनों की कहानी को यह इतने प्रभावशाली ढंग से पेश करती है कि ‘पंचायत’ और ‘दुपहिया’ जैसी लोकप्रिय ग्रामीण पृष्ठभूमि वाली सीरीज़ को भी पीछे छोड़ रही है।सरपंच साहब वेब सीरीज  एक ऐसी कहानी लेकर आई है, जो मनोरंजन के साथ-साथ गहरे सामाजिक संदेश भी देती है। आइए, जानते हैं कि आखिर क्यों ‘सरपंच साहब’ हर किसी की ज़ुबान पर चढ़ी हुई है। सशक्त कहानी: यह सिर्फ सियासत की कहानी नहीं, बल्कि गाँव की आत्मा, बदलाव की चाहत, और युवा सपनों की उड़ान की कहानी है। लेखक निर्देशक शाहिद खान ने अपनी पहली ही वेब सीरीज़ में ऐसा कमाल किया है कि अनुभवी निर्देशकों को भी मात दे दी। उन्होंने न सिर्फ निर्देशन किया, बल्कि कहानी, स्क्रीनप्ले, और संवाद भी खुद लिखे। उनकी लेखनी में गाँव की मिट्टी की सौंधी खुशबू और भ्रष्टाचार पर तीखा प्रहार दोनों ही समाए हैं। हर फ्रेम में उनकी स्पष्ट दृष्टि और कहानी कहने की कला झलकती है। चुटीले संवाद, जैसे लठ्ठन की हास्य भरी बातें, और गहरे सामाजिक संदेश, जैसे संजू का बदलाव का जुनून, इस सीरीज़ को एक अलग मुकाम देते हैं। हास्य और संवेदना का मिश्रण: चुटीले संवाद और भावनात्मक पल कहानी को बोझिल नहीं होने देते। ग्रामीण भारत की सच्चाई: यह सीरीज़ गाँव की हकीकत को इतने विश्वसनीय ढंग से दिखाती है कि हर दर्शक इसे अपने से जोड़ लेता है। ये किरदार मिलकर रामपुरा को सिर्फ एक गाँव नहीं, बल्कि भारतीय लोकतंत्र का एक प्रतीक बनाते हैं। कहानी का हर पहलू इतना सधा हुआ है कि यह दर्शकों को अंत तक बाँधे रखती है। कास्टिंग डायरेक्टर साबिर अली ने इस सीरीज़ के लिए ऐसी टोली चुनी है, जो हर किरदार को जीवंत कर देती है। हर अभिनेता का प्रदर्शन ऐसा है, मानो वे गाँव के असली लोग हों: विनीत कुमार (महेंद्र...
Jun
28

Dr. Sandeep Marwah Honored In Edinburgh, Scotland For Setting Ten World Records In Media And Education

Edinburgh, Scotland – June 2025: A moment of national pride unfolded in the historic chambers of the Scottish Parliament and the majestic Edinburgh City Chambers as Dr. Sandeep Marwah, Founder of Noida Film City and Chancellor of AAFT University, was felicitated for his extraordinary achievement of ten world records in the fields of media, entertainment, and media education. The prestigious recognition was conferred during the Viksit Bharat @2047 Conclave, a significant global forum celebrating India’s vision for progress, unity, and leadership. The award was presented by Hon. Martyn Day, two-time Member of the British Parliament (House of Commons), in the distinguished presence of political and cultural dignitaries from India, the UK, and Europe. Also gracing the occasion were Hon. Mani Kumar Sharma, former Minister of Healthcare, Human Services, and Social Justice & Empowerment, Government of Sikkim; Shri Kuldeep Shekhawat, President of BJP UK; Robert Masih Nahar, the first Asian elected to the Spanish Senate from Barcelona; revered Spiritual Guru Archana Didi; internationally acclaimed journalist Kumar Rakesh; and Rashmi Rai, social activist and reigning Mrs. Scotland Universe. The event witnessed an impressive turnout from India—a diverse delegation comprising politicians, entrepreneurs, professionals, and changemakers, all gathered to witness the global acknowledgment of Dr. Marwah’s unparalleled legacy. Speaking on the occasion, Dr. Sandeep Marwah expressed his deep gratitude and humility. “I am overwhelmed by this honor in the land of ideas, vision, and values. These ten world records are not just personal milestones but symbols of India’s growing influence in global media and education. I dedicate this recognition to my country, my colleagues, and every dreamer who dares to create.” Honoured with Prestigious award during the VIKSIT- BHARAT @ 2047 CONCLAVE at Scottish Parliament & Edinburgh City Chambers Edinburgh, Scotland for bringing India on the World Map of Media & Entertainment Industry & Media Education. Thank you for your blessings and best wishes. Dr. Marwah, a global cultural ambassador and an architect of India’s creative education ecosystem, has played a pivotal role in placing India firmly on the world map of media and entertainment through initiatives like AAFT, Marwah Studios, and ICMEI. His institutions have trained over 35,000 students from 145 countries, and he has been an advocate of art and cultural diplomacy through Indo-foreign cultural forums. He has been the Cultural Ambassador for 84 Countries of the World. The award ceremony in Edinburgh marks another glorious chapter in Dr. Marwah’s illustrious journey—celebrating his global vision, relentless spirit, and inspiring contribution to a Viksit Bharat.  ...
Jun
27

Karma Dharma Welfare Foundation Honored With Bharat Gaurav Samman For Outstanding Social Contribution

Mathura, June 9, 2025: The Karma Dharma Welfare Foundation has been honored with the Bharat Gaurav Samman in recognition of its impactful work in the field of social service across Mathura and surrounding regions. This award highlights the foundation’s commitment to transparency, community upliftment, and sustainable social change. The foundation has actively worked in key sectors such as healthcare, women empowerment, education, environmental protection, cow welfare, and distribution of food and essentials to underprivileged communities. Thousands have benefited from its free health camps, medicine distribution, menstrual hygiene awareness drives, tree plantation, and school supply programs. Its cow welfare initiative—”Kachra Nahin, Chara Khayein Shri Krishna ki Gaumata”—has been pivotal in saving stray cows from consuming garbage in the streets. This initiative has seen strong support from dedicated volunteers, especially Gau Sevak Commando Mukul Chauhan, whose efforts have been widely appreciated. Under the leadership of Founder & Director Lalit Saini, the foundation has secured critical certifications like 12A, 80G, MSME registration, NITI Aayog registration, CSR-1, and is listed on the E-Anudaan Portal, enabling it to receive CSR funds and government support. The award also recognizes the efforts of the core team: President Smt. Pooja, Vice-President Jaipal Singh Chaudhary, and volunteers including Ankit Khandelwal, Nand Kishore, Mithlesh Kumar, Subhash Chandra, Ashish Gupta (Unnao), Parth Paul (Tripura), and Gau Sevak Commando Mukul Chauhan. With a growing youth volunteer base, the Karma Dharma Welfare Foundation continues to create meaningful change at the grassroots level, setting an inspiring example in the domain of nation-building through service. Karma Dharma Welfare Foundation Honored With Bharat Gaurav Samman For Outstanding Social...
Jun
27

EXPOPEDIA Presents AMALGAMATION -13 An Exhibition Of Paintings & Sculptures By 35 Contemporary, Renowned Artists In Visual Arts Gallery

24th to 30th June 2025 EXPOPEDIA Presents “Amalgamation -13” An Exhibition of Paintings & Sculptures VENUE: Visual Arts Gallery, India Habitat Centre Lodhi Road, New Delhi – 110003 Contact: +91 9819511124 Timing: 11am to 8pm. EXPOPEDIA is proud to present Amalgamation-13, an exquisite exhibition featuring a blend of paintings and sculptures that promise to captivate art lovers and collectors alike. This exhibition was inaugurated on 24th June 2025 by Honorable Chief Guest, Mr. Dinesh Sinha, Executive Director of Byword Books Pvt. Ltd. and Incharge of Ratna Books Ratna Translation Series), Guests of Honor, Mr Suneel Dang, Renowned Journalist & Media Mogul, Ms. Sheela Bhatt, Renowned Journalist, Mr. Praveen Upadhye, Artist and Director of Pioneer Art Gallery, Mr. Prakash Bal Joshi, a celebrated artist and author. Mr. Vinod Tawde is an Indian politician from Maharashtra and a senior leader of the Bharatiya Janata Party (BJP) visited this exhibition on 25th June 2025. This show is curated by Aparimita Sapru The exhibition will remain open to the public from 25th to 30th June 2025, with viewing hours from 11:00 AM to 8:00 PM daily at the Visual Arts Gallery, India Habitat Centre, Lodhi Road, New Delhi. Located near the Airforce Bal Bharati School, the gallery offers a spacious and vibrant environment for the display of such significant works of art.  This exhibition showcases a diverse range of art forms by all 35  participating artists. It features landscapes such as Ganga Ghat, abstract works, sculptures, Landscapes, abstracts, monuments, religious, Indian culture and other modern art styles. Art enthusiasts can enjoy a variety of artistic expressions all in one place, making it a true visual treat for lovers of art. Participating Artists: Prakash Bal Joshi, Prof. Prakash Bhise, Sikandar Mulla, Ratan Saha, Ashif Hossain, Ajit Deswandikar, Bhavesh Patel, Mamta Malhotra, Nawal Kishore, Vijaya Ved, Sadaf Beg, Dinesh Ram,  Satish R. Gaikwad, Suresh Laxman Gosavi, Maya Menon, Kadambari Mehta, Ragini Rajendra Sinkar, Rajshree Patange, Rakhee Shah, Bhavya Ramakrishnan, Sanjeeta Ahmed, Shaivi Janak Shah, Uttara Samant, Rajul Mody, Pooja Nitin Goud, Alka Pandey, Dr. Ishita Purkayastha Biswas, Poonam Chopra, Bhavini Mayur Golwala, Uma Krishnamoorthy, Dipayan Ghosh, Jayendra Gohil, Rajeev Kapdee, Anisha Gupta, Maithillee Zaveri.     EXPOPEDIA Presents AMALGAMATION -13 An Exhibition Of Paintings & Sculptures By 35 Contemporary, Renowned Artists In Visual Arts...
Jun
25

ICICI Prudential Life Disbursed Over Rs. 900 Crore As Loan Against Traditional Policies In FY2025

* Over 98% loans disbursed within 24 hours * * Loan application can be made on the Company website or the Mobile app * ICICI Prudential Life Insurance has disbursed over Rs. 900 crore as loans against traditional policies to its customers in FY2025. The loan against policy feature is very useful as it provides customers with liquidity without disturbing their long-term savings plan. In FY2025, the Company disbursed loans to over 42,700 customers. Mr. Amish Banker, Chief Operations Officer, ICICI Prudential Life Insurance, said, “Life insurance is a long-term product, and customers may face liquidity challenges during the tenure of the policy. The loan against policy feature can ensure the financial savings plan remains on track. Notably, customers can avail of a loan up to 80% of the policy’s surrender value. The process for availing loan against policy is paperless and quick. In FY2025, more than 98% loans were disbursed within 24 hours. Customers can use the Company website or our mobile app to lodge their applications. We have witnessed an increasing adoption of the loan against policy feature among our customers with a 60% year-on-year increase in loan disbursals in FY2025. This reflects the commitment of our customers to remain invested in the product for the long-term and achieve the financial goals for which the product was purchased. Notably, the funds can also be utilised for premium payments, ensuring continuity of the policy and its benefits.” ICICI Prudential Life Disbursed Over Rs. 900 Crore As Loan Against Traditional Policies In...
Jun
24

‘जय हिन्द’ के बाद पवन सिंह, मधु शर्मा, समीर आफताब, फिरोज खान की चौकड़ी ने एक बार फिर ‘पॉवर स्टार’ से मचाया तहलका

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का पावर   और सुपरस्टार एक्ट्रेस मधु शर्मा का जलवा वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमाहॉल जमकर देखने को मिल रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘जय हिन्द’ के बाद पवन सिंह, मधु शर्मा, निर्माता समीर आफताब और निर्देशक फिरोज खान की चौकड़ी ने एक बार फिर फ़िल्म ‘पॉवर स्टार’ से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमाहॉल की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार से प्रदर्शित की गई पवन सिंह के हैरतअंगेज कारनामों से सजी भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ को बंपर ओपनिंग मिली है। तीसरे और चौथे दिन भी दर्शकों का हुजूम आनंद मंदिर सिनेमा हॉल पर देखने को मिला। पवन सिंह और मधु शर्मा की सुपरहिट जोड़ी में रिलीज हुई मारधाड़, नाच, गाना और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘पावर स्टार’ को देखकर सिनेमा हॉल से बाहर निकल रहे दशकों में गजब का उत्साह और जोश देखने को मिला है। पब्लिक रिव्यू में दर्शकों ने मुक्तकंठ से फिल्म की भूरि-भूरि प्रशंसा की है और पवन सिंह के पावर का भी खूब बखान किया है। इस फ़िल्म में पवन सिंह के बोले गए कई डायलॉग वायरल हो रहे हैं। जैसे कि पवन सिंह ‘पावर एहीजे से शुरू होला और एहीजे खत्म’,  ‘पावर कभी खत्म ना होई’, ‘मेरा नाम पवन सिंह है ठेकेदारी नहीं करता हूं।’ ‘दुश्मनी भी दुश्मन के औकात देखकर करता हूँ।’, ‘बईठलों हाथी गधा से ऊंचा होला।’ ‘एक करोड़ है तब हमसे बात करना।’ बॉक्स ऑफिस पर सफलता का झंडा परचम लहराने वाली फिल्म पावर स्टार को लेकर आनंद मंदिर सिनेमा हॉल के ओनर आकाश दूबे ने काफी तारीफ किया है। उन्होंने आनंद मंदिर सिनेमा के फेसबुक पेज पर फिल्म के बारे में बहुत अच्छा रिव्यु लिखा है। उन्होंने लिखा है कि ‘इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म पावर स्टार रही है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ का निर्माण मैड्ज मूवीज के बैनर तले किया गया है। इस फ़िल्म की प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफताब हैं। निर्देशन की कमान निर्देशक फिरोज खान ने संभाला है। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार पवन सिंह, मधु शर्मा, पीयूष सुहाने, मनोज सिंह ‘टाइगर’, प्रकाश जैस, युगांत पांडे, संजय वर्मा, अजय पटेल, इंद्रेश त्रिपाठी, उजैर खान, हेमलाल कौशल, सुजीत सार्थक, अभिषेक हैं। मेहमान भूमिका में ऋतु सिंह, रक्षा गुप्ता, डिंपल सिंह और आस्था सिंह हैं। कॉन्सेप्ट और कहानी समीर आफताब ने लिखा है। इसके संगीतकार मधुकर आनंद, प्रियांशु सिंह, सरगम आकाश हैं। फिल्म की सफलता...
Jun
24

Hindi Film TAKE IT EASY Based On The Issue Of Children’s Education & The Pressure Of Studies Put On Them & How They Come Out Of It, Releasing In The Nearest Cinema On June 27th

Hindi Film “Take It Easy” Will Be Released In Cinemas On June 27 This film made on special kids gives a very important message to the society. Producer Dharmesh Pandit’s film “Take It Easy”, based on the effect of parental pressure on children, is ready for release on June 27th. On June 27th, 2025, Sonakshi Sinha’s film “Nikita Roy” and Kajol’s film “Maa” will also be released in cinemas. The film “Take It Easy”, adorned with famous actors like Vikram Gokhale, Dipannita Sharma, Raj Zutshi, Anang Desai, has received awards and nominations in many film festivals. Take It Easy has won the Best Children’s Film Award at Gwalior Film Festival, while this film was also nominated in the Best Film category at Jaipur International Film Festival. Dharmesh Pandit has written the story of the film Take It Easy, inspired by Osho’s book Shiksha Se Kranti”. Producer Dharmesh Pandit believes that so much of the weight of books has been put on the innocent shoulders of school children. They also have to bear the burden of their parents’ expectations. In this era of competition, everyone wants their child to be number one in school, whether it is a matter of studies or sports. Such an environment of competition has been created in the society that it seems as if there is a race to make the child something. This puts a lot of pressure on the minds and hearts of children. These days, children also sometimes take dangerous steps regarding life. The film ‘Take It Easy’ is an eye-opening cinema which should be watched by children as well as their parents. Some scenes of this film are going to make the audience emotional. All the actors of the film have acted brilliantly. Through the film ‘Take It Easy’, the producer has given an effective message to the society, children and parents and it has been presented in a better way in the film. It is noteworthy that Dharmesh Pandit was honored with the Dadasaheb Phalke Film Foundation Award 2024. A song in this film has been sung by Sonu Nigam. The music of the film has been released by Zee Music. This film has been dubbed in 10 languages ​​​​along with Hindi and South language. The story of the film is about two children. The father of one child has been a player, so he wants to make his son a player too, while the child is interested in studies....
Jun
23

Spiritual Leader Baba Inder Preet Singh – Framed The Gathering’s Significance: Every Run Scored Here Writes A New Chapter Of Hope At Gali Mohalla Cricket League

Bandra West Tournament Emerges as Pivotal Community Engagement Initiative in Ongoing Nasha Mukti Abhiyaan *Mumbai, June 21, 2025:* In a powerful reinforcement of Maharashtra’s sustained battle against substance abuse, Mumbai Police and the *Gali Mohalla Cricket League (GMCL)* united at Bandra West Ground on Saturday. The tournament – a strategic community engagement pillar within the state’s *Nasha Mukti Abhiyaan* – drew unprecedented public enthusiasm as six teams competed, embodying a shared commitment to a drug-free future. *Spiritual leader Baba Inder Preet Singh* framed the gathering’s significance: “Every run scored here writes a new chapter of hope. This pitch is where we reclaim Maharashtra’s soul from addiction’s shadow.” *Aman Bandvi* (Global Midas Capital) affirmed corporate solidarity: “Our streets thrive when youth choose bats over drugs. This investment builds lasting legacies.” *GMCL CEO Raman Gandhi* and *Harmeet Singh* (Pride Academy) announced plans to replicate the initiative statewide. *Tournament Standouts:*  Among six competing teams: The final was played between Bandra West police and Khar Danda Mohalla team, Bandra West police was given 44 runs to chase and felt short  by 18 runs. *Mohalla Committee Khar Danda* crowned *CHAMPIONS* *Bandra West Police Warriors* secured *2ND RUNNER-UP* *Stallion 11* (Girls Thane) claimed *RUNNER-UP* *DCP Dixit Gedam* emphasized the operational vision: “When officers and citizens share a pitch, we build trust that isolates peddlers. This is proactive policing at its finest.” Senior officers including *ACP Adhikarao Pol, **Sanjeev Dhumal Senior Police Inspector Khar Police station Mumbai, **Sanjay Marathe Senior Police Inspector Bandra Police station Mumbai, and **Vaibhav katkar Police Inspector (crime) Khar Police station Mumbai * led the engagement. *GMCL  – supported by core team **Imtiaz Shaikh, Suraj Palkar, Munaf Amirali Javed Shaikh, Rauf Shaikh, Sandeep, and **Coach Shashank* – declared: “Through cricket’s unifying power, we’ll transform every gully into a beacon of resistance against drugs. This is just the beginning.” *Guest of Honour Princess Asharaja Gaekwad of Baroda* inspired attendees: “From palaces to playgrounds, we stand as one. Let these victories ignite communities where hope overpowers dope.” Corporate champions *Dr Shakil Saifi(Chairman World Peace Harmony) *Mr Anil Sharma (Film Director) *Mr Ravi G Bhattarai (Head Post Production Television Balaji Tele Films Limited) *Mr Rizwan Khan (Chairman of IFET INDO FRANCE) *Mr Giriraj Lad (General Manager HN Reliance) *Mr Rupesh Paul ( Film Director) Spiritual Leader Baba Inder Preet Singh – Framed The Gathering’s Significance: Every Run Scored Here Writes A New Chapter Of Hope At Gali Mohalla Cricket...
Jun
22

माही श्रीवास्तव, सुगम सिंह, स्निग्धा सरकार, आकाश सिंह गहरवार का गाना ‘लगा ला नवरत्न तेल’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

गर्मी से बेहाल लोगों के लिए दिल और दिमाग ठंडा करने का एक नया जुगाड़ अभिनेत्री अभिनेत्री माही श्रीवास्तव लेकर आई हैं। जी हां! गर्मी में ठंडी का एहसास दिलाने वाला ठंडा ठंडा कूल कूल तेल ‘नवरत्न तेल’ का महिमा मंडित करते हुए माही श्रीवास्तव और अभिनेता आकाश सिंह गहरवार नजर आ रहे हैं वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा रिलीज किया गया वीडियो सांग ‘लगा ला नवरत्न तेल’ में। इस गाने में गर्मी से हैरान परेशान लोगों के गरम दिमाग को ठंडा करने का उपाय माही श्रीवास्तव बता रही हैं और उनका साथ आकाश सिंह गहरवार दे रहे हैं। गर्मी स्पेशल गाना ‘लगा ला नवरत्न तेल’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर  रिलीज किया गया है, जिसे भर भर कर प्यार मिल रहा है। इस गाने को अपनी मधुर और कर्णप्रिय आवाज में फेमस सिंगर सुगम सिंह और स्निग्धा सरकार ने गाया है। इस गाने में उनकी जुगलबंदी खूब सुनने को मिल रही है, जिससे यह गाना बार-बार सुनने का मन कर रहा है। वहीं इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव और आकाश सिंह गहरवार की युगलबंदी कमाल की दिख रही है, जिसे देखकर ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन हो रहा है। इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव कॉलेज स्टूडेंट्स के लुक में वेस्टर्न ऑउटफिट पहने वेरी वेरी ब्यूटीफुल लग रही हैं। जोकि उनके फैंस और चाहने वालों को भी बहुत प्यारा लग रहा है। इस गाने का फिल्मांकन बिग लेबल पर भव्य लोकेशन पर किया गया है। इसका गीत-संगीत भी बहुत शानदार बनाया गया है। इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह गाना मेरे दिल के बहुत ही करीब है, क्योंकि इस गाने में नवरत्न तेल के बारे में बात करना और उस पर परफॉर्म करना काफी मजेदार रहा है। गर्मी में ठंडक का एहसास दिलाने वाला नवरत्न तेल हमारी भी च्वॉइस है। इसकी मेकिंग बिग लेबल पर की गई है। कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना जी की कोरियोग्राफी में  में बहुत सीखने को मिला है। इस सांग को पसंद करने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से धन्यवाद देती हूं।’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी गाना ‘लगा ला नवरत्न तेल’ को सिंगर सुगम सिंह और स्निग्धा सरकार ने स्वर दिया है। इस सांग में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और एक्टर आकाश सिंह गहरवार ने अभिनय किया है और डांस मूमेंट से सबका मन मोह लिया है। इसके निर्माता डी.एस.त्रिपाठी हैं। इस गाने का निर्माण विंध्यवासिनी मीडिया प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया गया है। निर्देशक किरण तिवारी हैं। कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना हैं। परिकल्पना किरण तिवारी का है। लेखिका किरण...
Jun
22

Big News | Karmdeep Samman 2025 | Sanghamitra Tai Gaikwad Honored with ‘Karmdeep Samman’ by Veteran Actor Raza Murad

* Mumbai, June 16 : In a grand ceremony jointly organized by Vastu Direction and CineStar, noted RPI leader and social activist Sanghamitra Tai Gaikwad was honored with the prestigious “Karmdeep Samman” for her 25 years of dedicated service to society. The award was presented by renowned actor Raza Murad. The event was curated by journalist Santosh Mishra, whose consistent efforts brought together dignitaries from across Bollywood, law, politics, and social work. Key Highlight: Dr. Dhiren Shah, a renowned Vastu expert from Ahmedabad and a leading force behind Vastu Direction, graced the occasion with his presence. During his address, he shared: “When Vastu is aligned correctly, life begins to fall into place naturally.” He is currently leading a special initiative to integrate proper Vastu principles in Bollywood spaces. * Other Eminent Guests Included: Industrialist and philanthropist Ramkumar Pal Senior advocate of Mumbai High Court Ashok Dubey Actress Pentali Sen, whose captivating dance performance won the hearts of the audience BJP Minority Morcha Vice President S.M. Khan BJP leader Wasim Khan Senior advocate V.K. Dubey Chartered Accountant Ankur Jain Producer Meera Bharti, actor Mukesh Bharti Popular singer Prakash Tiwari Shahid, along with numerous renowned personalities from Bollywood, politics, and social circles. * Sanghamitra Gaikwad, while speaking to the media, expressed gratitude to Santosh Mishra for organizing the event and shared her admiration for actor Raza Murad. She also hinted at a possible upcoming film collaboration with him. Sanghamitra is also the founder of Sanghamitra Nursing College and Sanghamitra Production Company. *The ceremony took place at a packed auditorium in Andheri West, Mumbai, on June 16, where the energy and audience enthusiasm were at their peak. * This event was not just an award ceremony, but a grand celebration of individuals contributing positively to society and inspiring others through their journeys.     Big News | Karmdeep Samman 2025 | Sanghamitra Tai Gaikwad Honored with ‘Karmdeep Samman’ by Veteran Actor Raza...
Jun
22

What Alimony? Samantha Ruth Prabhu Walked Away With Her Dignity, Not ₹200 Crore

In a world where celebrity splits often become tabloid feasts, one story has remained stubbornly persistent—claims that actress Samantha Ruth Prabhu demanded a ₹200 crore alimony from her former husband, actor Naga Chaitanya. But insiders close to the couple now confirm what many hoped was true all along: the rumor was entirely false. There was no alimony. There was no legal battle over money. There was only silence, mutual respect, and the difficult decision to part ways. Their joint statement in 2021 called the separation “mutual.” But as is often the case, silence bred speculation. In the weeks that followed, social media threads and gossip columns fixated on a staggering sum—a ₹200 crore alimony figure, as if healing came with a price tag. But the truth, it seems, is far more grounded. Samantha refused financial support. She didn’t want a penny. “All she took with her was her dignity,” said a source close to the actress. “It was never about money. It was about peace of mind, and moving forward with grace.” The narrative of alimony unfortunately became a stick to beat her with. In a society where women are still judged for choosing independence over compromise, the fabricated figure painted her as materialistic. What it actually masked was courage—courage to walk away from a public relationship, knowing full well the whispers that would follow. What made the situation harder was the timing. As Samantha focused on her career—rebuilding herself, one role at a time—her past kept resurfacing in distorted forms. Her name was pulled into unrelated controversies. She was questioned, doubted, dissected. Yet, through it all, she never retaliated. She simply worked. In parallel, Naga Chaitanya too chose silence. He later found companionship with actor Sobhita Dhulipala, well after the legal formalities of the separation were complete. By all accounts, their marriage had ended before either sought new beginnings. The real story, perhaps, is not about who said what, or who moved on faster. It’s about two people choosing dignity over drama. Samantha never asked for ₹200 crore. But in choosing herself, she may have gained something far more valuable. What Alimony? Samantha Ruth Prabhu Walked Away With Her Dignity, Not ₹200...
Jun
20

Actors Stuti Goyal & Pujit Kapoor Have Brilliantly Portrayed The Emotions Of The Song Through Their Heartfelt Performances In MERI JANNAT HAI TU Music Video

* Mumbai, June 19, 2025* — Today was a truly special day for music lovers in the city of dreams, Mumbai, as the highly anticipated romantic video song “Meri Jannat Hai Tu” was grandly launched at 5:00 PM at the Red Ribbon Music office, Old Mhada, Four Bungalows, Mumbai. The event turned into a lively celebration of love, emotion, and creativity. Under the banner of *Red Ribbon Music, led by renowned singer and the company’s Managing Director **Lalitya Munshaw*, the song was described not just as a melodious tune but as a heartfelt experience that touches the depths of love. *The Soul of the Song – Rubai’s Voice* The heart of “Meri Jannat Hai Tu” lies in the voice of its singer *Rubai*, whose soulful vocals breathe life into the song. Her singing carries a magical innocence and emotional depth that resonates with the feelings expressed in the song. The *music and lyrics* have been beautifully composed and written by *Manish Nikhare*, who captures the essence of love with simplicity and impact. His words flow naturally, allowing listeners to connect deeply with the story. *Visual Presentation – Like a Short Film* The video presentation of the song is as powerful and sensitive as its sound. *Director Prashant Hedaoo* has treated the song not merely as a music video but as a touching love story. The lead actors *Stuti Goyal* and *Pujit Kapoor* have brilliantly portrayed the emotions of the song through their heartfelt performances. Stuti’s eyes reflect both love and pain, while Pujit’s emotional portrayal captivates the audience. The cinematography by *Shehzad* elevates the video to another level. Every angle and frame is perfectly in sync with the mood of the song. *Choreography and Editing* *Abhishek – Neeti Singh’s* choreography adds magic to the soul of the song. The dance beautifully expresses emotions, rhythm, and love, making the song even more impactful. *Umesh Prajapati’s* editing gives the video a perfect finishing touch. The cuts, transitions, and scene sync are so smooth that viewers will want to watch it again and again. *Highlights from the Launch Event* The grand event saw the presence of producer *Pushpa Shankar Nikhare*, singer Rubai, director Prashant Hedaoo, lyricist and composer Manish Nikhare, and other key technical team members — all adding to the emotional and celebratory atmosphere. *Pushpa Shankar Nikhare* said, “This song is very close to my heart. Its emotions will touch everyone who has truly experienced love.” *Lalitya Munshaw, MD of Red...
Jun
20

Most awaited International pageant Mr, Miss & Mrs Royal Global King & Queen and Royal Global Awards fifth season on 21, 22 june 2025 at Club Emerald Mumbai

Most awaited International pageant Mr,Miss & Mrs Royal Global King & Queen and Royal Global Awards celebrating fifth season on 21,22 june 2025 at Club Emerald Chembur,Mumbai . For first time Married couples will also participate to rekindle love, romance and spread message of togetherness,national & international integration This platform organiser and show Director is Dr Neelam Paradia,Cosmetic Dental Surgeon from Tilak Nagar,Chembur . The Topaz events are the Event organisers. Renouned bollywood Celebrities like Actor Ali khan, Ellena Tuteja, Kabir Singh Rajput, Tahir Kamaal Khan will grace the occassion. It is global platform where contestants and jury are from various countries like Srilanka, India, UAE, UK, Australia. Grooming and Semi Finale and Grand finale will happen on 21,22 june!! Looking forward to a great success!!! Three lucky winners of Mr,Miss & Mrs Royal Global King & Queen 2025 will get a Thailand Land package trip sponsored by Asima Group!! So Dont miss your chance to international getaway!! Following the tremendous success of the Miss & Mrs Royal Global Queen 2021, 2022 and 2023, 2024 Dr. Neelam Paradia, in collaboration with The Topaz Events, is hosting the Mr,Miss & Mrs Royal Global King & Queen 2025,season 5.This prestigious event is taking place place on 21,22 June at Club Emerald in Mumbai. The occasion will be marked by grandeur and triumph, featuring the participation of distinguished contestants,Jury,Designers  and celebrities from India, Uk, Singapore, UAE, Srilanka and Nepal. Their presence underscored our commitment to fostering both international and national integration, delivering a powerful message of unity. For the First time Married couples will also be participating to spread message of togetherness & rekindle love,bond and romance. Dr. Neelam Paradia articulates her vision for this unique initiative, emphasising the importance of both national and international cohesion. She conveyed the ideals of unity, love, and harmony through this event, celebrating the diverse cultural and religious backgrounds of all the participants involved. The event is an international beauty pageant that draws significant attention with the presence of renowned Bollywood actors Ali Khan, Actress Ellena Tuteja,Actor Kabir Singh Rajput & Tahir Kamaal Khan. Super Model Kramik yadav will also grace the occassion Other jury are international models and pageant Queen dignitaries like Dr Archana Chowdhury,Shazmi Hussain ,Dr Arpita Mishra,Khaisha Sethi,Priyanka Rajput . This pageant presents a transformative opportunity to uncover one’s hidden potential, embark on an enriching journey of self-discovery, and evolve into a more refined and confident individual through our meticulous grooming process. Married...
Jun
19

Air India Plane Crash On 12th June Is Highly Shocking Conspiracy Angel Tetarbe International Peace Ambassador

Angel Tetarbe  moved to Dubai After Los Angeles Wildfire in Jan 2025″, Angel says ” am very shocked with Air India crash, I dont think its just an  accident , i feel its a big Conspiracy  as The Ex Gujarat Chief Minister , Vijay Rupani was also there traveling  in the same flight n died in crash . So Possibly  someone targeted him . My heart goes for all.the passengers and young crew members.May they rest in peace ” Angel  moved from Los Angeles  to Dubai as  her parents  didn’t  want to fly 22hour flight from Mumbai to  Los Angeles. Angel love for her parents  brought her back to Dubai -India . She often travels Dubai – Mumbai –  Dubai by Emirates . “My parents  are more important  to me than USA Greencard. We live life only once . And parents  are Godgift “, no one can take place of  your mother or father . It’s very important to take care of your parents in their old age n be with them. World Needs World Peace , Lets stand together  n join hands with me for  World Peace. Angel Tetarbe  Miss Glamourfaceworld India Miss International Peace  Beauty  Queen “2024”      Air India Plane Crash On 12th June Is Highly Shocking Conspiracy Angel Tetarbe   International Peace Ambassador   Disclaimer: The facts and opinions appearing in the article do not reflect the views of Our Website Or our Editors.  We does not assume any responsibility or liability for the same. It Is By News Source From PR Agency or...

« Previous Entries

logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes